बगहा/बेतियाः शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बगहा थाना क्षेत्र में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर तकरीबन12 सौ लीटर शराब बरामद की. इसके साथ पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की बाईक भी बरामद की.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार देर शाम बगहा के जीतपुर, बंजरिया, लौकरिया और नौरंगिया थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तकरीबन 1200 लीटर शराब नष्ट की. इस तस्करी में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं एक महिला फरार होने में सफल रही. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
बिहार से सटे सीमाई इलाके उत्तर प्रदेश और नेपाल में शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं होने की वजह से पुलिस को चौकन्ना रहना पड़ता है. उत्तरप्रदेश और नेपाल से सटे होने के कारण बगहा के कुछ सीमाई क्षेत्र शराब तस्करी के लिए सेफ जोन माने जाते हैं.