मोतीहारी : ऐसा लग रहा है जैसे बिहार में हथियार को लहराना और उसका इस्तेमाल करना लोगों का रुतबा दिखता है. तभी तो लोग इसका जमकर प्रदर्शन करते हैं. कुछ ऐसा ही मोतिहारी में हुआ. पूर्वी चंपारण जिला के पिपरा थाना क्षेत्र में एक युवक सरस्वती माता के मूर्ति विसर्जन के दौरान अवैध हथियार लहरा रहा (Pistal Recover In Motihari) था. जिसकी जानकारी पुलिस को लगी. फिर पुलिस तत्परता दिखाते हुए अवैध हथियार लहराने वाले युवक को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime: RJD नेता पर जानलेवा हमला, चुनावी रंजिश में घटना को दिया अंजाम
बेदीबन मधुबन गांव का रहने वाला है आरोपी : युवक की गिरफ्तारी पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीवन मधुबन गांव से की गई है. गिरफ्तार युवक बेदीबन मधुबन गांव का रहने वाला पवन कुमार है. पुलिस गिरफ्तार पवन से पूछताछ कर रही है. पुलिस जानना चाह रही है कि आखिर युवक की मंशा क्या थी.
'किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने वाला था' : चकिया डीएसपी शरथ आरएस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा थाना अंतर्गत बेदीवन मधुबन गांव के पास सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान एक युवक को पुलिस ने लोडेड देसी पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है. वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने वाला था. जिस कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकता था.
''इस बात की जानकारी पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेदीबान मधुबन के पास पहुंची. जहां एक युवक पुलिस को देख भागने लगा. जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा और तलाशी लेने के पर उसके पास से लोडेड कट्टा बरामद हुआ.''- शरथ आरएस, चकिया डीएसपी