ETV Bharat / state

मोतिहारी: मारपीट में घायल शख्स की पटना में इलाज के दौरान मौत, आरोपी फरार

हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

ps
ps
author img

By

Published : May 14, 2021, 3:40 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में जख्मी 55 वर्षीय टुनटुन साह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट में जख्मी टुनटुन साह को पहले मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना में ही इलाज के दौरान टुनटुन साह की मौत हो गई. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत स्थित गोइठाहां गांव के वार्ड नंबर-5 की है.

पड़ोसियों पर लगा है मारपीट करने का आरोप
घटना को लेकर मृतक के पुत्र वकील साह ने छतौनी थाना में दिए फर्द बयान में अपने पड़ोसियों को नामजद किया है. पुलिस को दिए बयान में वकील साह ने बताया है कि विगत सात मई को उसकी बहन की शादी थी, जिस शादी में शामिल होने के लिए पड़ोसियों को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन वे लोग शादी में शरीक नहीं हुए और विगत 10 मई की रात में पड़ोसी गाली देने लगे. मना करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान शादी में जाना पड़ा महंगा, पुलिस ने बारातियों को कराया उठक बैठक

आरोपित हुए फरार, पुलिस कर रही है छापेमारी
मृतक के पुत्र के अनुसार 10 मई की रात में घटी घटना को लेकर पंचायती के लिए उसके पिता टुनटुन साह पंचों को बुलाने जा रहे थे. जिस दौरान बेवजह गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. इस घटना में टुनटुन साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि परिवार के अन्य लोगों को भी चोटें आईं. सभी जख्मियों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. जहां से टुनटुन साह को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटना में जख्मी 55 वर्षीय टुनटुन साह की इलाज के दौरान मौत हो गई. मारपीट में जख्मी टुनटुन साह को पहले मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. पटना में ही इलाज के दौरान टुनटुन साह की मौत हो गई. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत स्थित गोइठाहां गांव के वार्ड नंबर-5 की है.

पड़ोसियों पर लगा है मारपीट करने का आरोप
घटना को लेकर मृतक के पुत्र वकील साह ने छतौनी थाना में दिए फर्द बयान में अपने पड़ोसियों को नामजद किया है. पुलिस को दिए बयान में वकील साह ने बताया है कि विगत सात मई को उसकी बहन की शादी थी, जिस शादी में शामिल होने के लिए पड़ोसियों को निमंत्रण दिया गया था. लेकिन वे लोग शादी में शरीक नहीं हुए और विगत 10 मई की रात में पड़ोसी गाली देने लगे. मना करने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी.

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान शादी में जाना पड़ा महंगा, पुलिस ने बारातियों को कराया उठक बैठक

आरोपित हुए फरार, पुलिस कर रही है छापेमारी
मृतक के पुत्र के अनुसार 10 मई की रात में घटी घटना को लेकर पंचायती के लिए उसके पिता टुनटुन साह पंचों को बुलाने जा रहे थे. जिस दौरान बेवजह गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. इस घटना में टुनटुन साह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि परिवार के अन्य लोगों को भी चोटें आईं. सभी जख्मियों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया. जहां से टुनटुन साह को चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. हरसिद्धि थानाध्यक्ष प्रमोद पासवान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपी घर छोड़कर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.