बेतिया: बेतिया प्रखंड के बानुछापर के वार्ड नंबर 9 के ग्रामीण लगभग दो-तीन महीनों से बदबू और गंदे नाले के पानी में चलने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक को हमलोगोंं ने इसकी शिकायत की. लेकिन उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस कारण आज हम बदबू और नाले के पानी में चलने को मजबूर हैं. रात के अंधेरे में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. कई लोग रात के अंधेरे में गिर भी चुके हैं. जिसे लेकर यहां के लोगों ने कई बार प्रदर्शन भी किया.
क्या कहते हैं वार्ड सदस्य के पति
वार्ड सदस्य के पति ने कहा कि हम रोज सफाई करवाते हैं. लोगों को कहते हैं कि कुछ दिन रुक जाइए लेकिन लोग नहीं मानते. उन्होंने कहा कि हमें मुखिया की तरफ से नाले की सफाई के लिए पैसा नहीं मिलता है. हम लोगों से चंदा इकट्ठा कर सफाई करवाते हैं. हम नाले का निर्माण कराना चाहते हैं लेकिन यहां के ग्रामीण पानी नहीं रोकते. ऐसे में नाले का निर्माण कैसे होगा.
क्या कहते हैं ग्रामीण
बानुछापर के वार्ड नंबर 9 के ग्रामीण इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ महीनों बाद पंचायत का चुनाव होने वाला है. ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि कोई जनप्रतिनिधि उनकी बात सुनेगा.
वार्ड नंबर 9 से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं
कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस वार्ड नंबर 9 से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. जिस कारण बदबू और गंदे नाले के पानी में हम चलने को मजबूर हैं. इस गंदे नाली के पानी के जलजमाव से कई बार छोटे-छोटे बच्चे भी गिर चुके हैं. बुजुर्गों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.