ETV Bharat / state

मोतिहारी: पर्व-त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, DM ने की आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील

जिले में अगामी त्योहारों को लेकर जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक की. बैठक में सभी लोगों ने सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पर्व में किसी भी तरह का कोई जुलूस न निकाला जाए.

peace committee meeting organized
शांति समिति बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:47 AM IST

मोतिहारी: जिले में गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि इस बैठक में सभी लोगों ने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के पर्व के दौरान राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया है.

बैठक का आयोजन
आने वाले समय में लगातार कई पर्व त्योहार हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच पड़ने वाले पर्व त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आगामी गणेश चुतुर्थी और मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में की गई. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में हुई बैठक में एसपी नवीन चंद्र झा समेत जिलास्तरीय सभी अधिकारी के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
इस बैठक के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में सभी लोगों ने पर्व के दौरान राज्य सरकार के दिशा निर्देश का पालन करने का संकल्प लिया है. इसके साथ हीं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है.

किसी भी तरह के जुलूस पर प्रतिबंध
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि इस बार किसी भी प्रकार का मुहर्रम का जुलूस और गणेश चतुर्थी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इस दौरान लोगों को अपने घरों में हीं पूजा-पाठ करने के लिए कहा गया है. कोई भी डीजे या लाउडस्पीकर लगाने पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन 6 सितंबर तक लागू है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मोतिहारी: जिले में गणेश चतुर्थी और मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि इस बैठक में सभी लोगों ने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के पर्व के दौरान राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का संकल्प लिया है.

बैठक का आयोजन
आने वाले समय में लगातार कई पर्व त्योहार हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच पड़ने वाले पर्व त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आगामी गणेश चुतुर्थी और मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में की गई. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में हुई बैठक में एसपी नवीन चंद्र झा समेत जिलास्तरीय सभी अधिकारी के अलावा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन
इस बैठक के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में सभी लोगों ने पर्व के दौरान राज्य सरकार के दिशा निर्देश का पालन करने का संकल्प लिया है. इसके साथ हीं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई है.

किसी भी तरह के जुलूस पर प्रतिबंध
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि इस बार किसी भी प्रकार का मुहर्रम का जुलूस और गणेश चतुर्थी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. इस दौरान लोगों को अपने घरों में हीं पूजा-पाठ करने के लिए कहा गया है. कोई भी डीजे या लाउडस्पीकर लगाने पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर लॉकडाउन 6 सितंबर तक लागू है. इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.