मोतिहारी: शहर के छतौनी थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने की. बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर विमार-विमर्श हुआ. साथ ही बैठक में पूजा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया गया.
कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
बैठक में विचार विमर्श के बाद कई निर्णय लिए गएय बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार किसी भी पूजा पंडाल में डीजे अथवा लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा पूजा पंडाल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. जबकि, मूर्ति का विसर्जन सीमित संख्या के साथ शांतिपूर्वक नजदीकी जलाश्य में करना होगा. इन सभी बिंदुओं पर पूजा समितियों को ध्यान रखना होगा. अन्यथा इसका उलंघन करने वाली पूजा समिति के विरुद्ध समुचित कानूनी कार्रवाई करने की बात थानाध्यक्ष ने कही.
पढ़े: सुमित सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल कर नीतीश ने साधा एक तीर से दो निशाना?
पूजा समितियों को जारी नहीं हुआ है लाइसेंस
हालांकि, इस साल पूजा समितियों के लिए थानास्तर पर लाइसेंस जारी नहीं किया गया है. बावजूद इसके छतौनी थाना सरस्वती पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैयारियां कर रहा है. शांति समिति की बैठक में वार्ड पार्षद मदन मोहन मिश्र, दीपक जयसवाल, मुस्तफा अंसारी, अभय सिंह, सत्यम जयसवाल, विकास कुमार, नवनीत कुमार, अमरेंद्र कुमार, मोहम्मद तमन्ना और मुखिया हरकीत बैठा समेत कई लोग मौजूद थे.