ETV Bharat / state

Motihari News: लगातार हो रही बारिश से उफनाई पसाह नदी, कई जगह टूटा नदी का बांध - Flood in Bihar

पश्चिम चम्पारण जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जिले की नदियां एक बार फिर से उफान पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पसाह नदी का टूटा बांध
पसाह नदी का टूटा बांध
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 1:11 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (West Champaran) जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की नदियां उफान मारने लगी है. जिले के छौड़ादानो प्रखंड ( Chauradano Block ) क्षेत्र में पहाड़ी नदी पसाह (Pasah River) का बांध (Dam) पानी के दबाब से टूट गया है. जिसके चलते प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में नदी का पानी फैलने लगा है. कई एकड़ में लगे फसलें डूब गई है. वहीं दर्जनों गांव के अंदर लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा है.

ये भी पढ़ें:बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से औराई प्रखंड के कई गांव बाढ़ से प्रभावित, लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

जिले में लगातार हो रही बारिश से नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदियों का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और जिला में हुई बारिश से पसाह नदी उफान पर है. पानी का दबाव बढ़ने से कई जगह नदी का बांध टूट गया है.

देखें वीडियो

छौड़ादानो प्रखंड के पुरैनिया पंचायत के पास पसाह नदी का बांध लगभग दो सौ मीटर में टूट गया है. जिसके चलते पानी का बहाव ग्रामीण इलाकों की ओर हो गया है. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि की ओर से ग्रमीणों के मदद से पानी के तेज बहाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि नेपाल से निकलकर भारतीय परिक्षेत्र में आने वाली पसाह नदी में करोड़ों रुपया खर्च कर सिंचाई विभाग ने मरधर नदी को कोरैया के पास जोड़ दिया है और नदी की चौड़ाई काफी कम है. जबकि मरधर नदी में नेपाल में ही तीन नदियां मिलती है. जिस कारण पसाह नदी बरसात के समय में काफी उग्र हो जाती है और तबाही मचाती है.

बारिश के कारण एकबार फिर पसाह नदी ने उग्र रुप धारण कर लिया है. कई जगहों पर बांध टूट गया है. पसाह नदी के बांध के टूटने से इस क्षेत्र के किसानों को सबसे ज्यादा क्षति हुई है क्योंकि इस क्षेत्र के किसानों ने चौथी बार धान का बिचड़ा लगाया था. जिसे बाढ़ का पानी ने एक बार फिर से बहा ले गया.

ये भी पढ़ें:Flood In Bhagalpur: राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को लग रहा मेले जैसा माहौल

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (West Champaran) जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की नदियां उफान मारने लगी है. जिले के छौड़ादानो प्रखंड ( Chauradano Block ) क्षेत्र में पहाड़ी नदी पसाह (Pasah River) का बांध (Dam) पानी के दबाब से टूट गया है. जिसके चलते प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में नदी का पानी फैलने लगा है. कई एकड़ में लगे फसलें डूब गई है. वहीं दर्जनों गांव के अंदर लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने लगा है.

ये भी पढ़ें:बागमती नदी के जलस्तर बढ़ने से औराई प्रखंड के कई गांव बाढ़ से प्रभावित, लोगों ने प्रशासन पर लगाया आरोप

जिले में लगातार हो रही बारिश से नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदियों का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र और जिला में हुई बारिश से पसाह नदी उफान पर है. पानी का दबाव बढ़ने से कई जगह नदी का बांध टूट गया है.

देखें वीडियो

छौड़ादानो प्रखंड के पुरैनिया पंचायत के पास पसाह नदी का बांध लगभग दो सौ मीटर में टूट गया है. जिसके चलते पानी का बहाव ग्रामीण इलाकों की ओर हो गया है. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि की ओर से ग्रमीणों के मदद से पानी के तेज बहाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि नेपाल से निकलकर भारतीय परिक्षेत्र में आने वाली पसाह नदी में करोड़ों रुपया खर्च कर सिंचाई विभाग ने मरधर नदी को कोरैया के पास जोड़ दिया है और नदी की चौड़ाई काफी कम है. जबकि मरधर नदी में नेपाल में ही तीन नदियां मिलती है. जिस कारण पसाह नदी बरसात के समय में काफी उग्र हो जाती है और तबाही मचाती है.

बारिश के कारण एकबार फिर पसाह नदी ने उग्र रुप धारण कर लिया है. कई जगहों पर बांध टूट गया है. पसाह नदी के बांध के टूटने से इस क्षेत्र के किसानों को सबसे ज्यादा क्षति हुई है क्योंकि इस क्षेत्र के किसानों ने चौथी बार धान का बिचड़ा लगाया था. जिसे बाढ़ का पानी ने एक बार फिर से बहा ले गया.

ये भी पढ़ें:Flood In Bhagalpur: राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को लग रहा मेले जैसा माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.