रक्सौलः जिले में पिछले 30 दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव शामिल हुए. उन्होंने धरना दे रहे लोगों को संबोधन किया. इस दौरान सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
मोदी सरकार पर बोला हमला
पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 6 साल में सिर्फ पाकिस्तान-पाकिस्तान का नाम जपा गया है. मोदी सरकार जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे संस्थानों में गोली चलाने की बात करती है. जहां गरीब बच्चों की संख्या अधिक है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से एनपीआर के तहत हस्ताक्षर नहीं करने और बैंकों में पैसा नहीं जमा करने की बात कही.
लगाए गए आजादी के नारे
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मोदी सरकार को शाहीन बाग में सड़कों पर उतरी महिलाओं की चिंता नहीं है. विरोध प्रदर्शन के दौरान आजादी के नारे भी लगाए गए.