मोतिहारी : हमेशा की तरह महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति को लेकर मामला गरमाया हुआ है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा को लंबी छुट्टी पर भेजकर विश्वविद्यालय में हुई अनियमितता की जांच कराने का आग्रह किया है. जिस कारण स्थानीय लोगों के बीच भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा के खिलाफ सुबुगाहट शुरु हो गई है.
इस सिलसिले में अखिल भारतीय अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर बताया कि अब वर्तमान कुलपति का भी जाना तय है.
ये भी पढ़ेंः ...तो इस बार भी तबाही मचाएगी बाढ़, कैसे बचाएंगे लोगों को बिहार के 'मुखिया'?
तीसरे कुलपति हैं प्रो. सजीव शर्मा
बता दें कि प्रो. संजीव शर्मा महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व विद्यालय के तीसरे कुलपति हैं. इनसे पूर्व दो कुलपतियों का कार्यकाल भी काफी विवादित रहा है. लेकिन अब वर्त्तमान कुलपति के कार्यकाल में आ रही अनियमितताओं पर खुद कुलाधिपति ने संज्ञान लिया है. कुलपति के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.