ETV Bharat / state

मोतिहारी: प्याज की बढ़ती कीमत से आम आदमी बेहाल, 70 रुपये प्रति किलो है दाम - motihari news

प्याज व्यापारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और दक्षिण भारतीय राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है. दिसंबर से पहले प्याज की कीमत में कमी नहीं होने वाली.

प्याज की बढ़ती कीमत से आम आदमी बेहाल
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:09 AM IST

मोतिहारी: प्याज की कीमत में ऐसी बढ़ोतरी हुई है कि आम आदमी के आंसू निकालने लगे हैं. बीते एक सप्ताह में प्याज के दाम में दोगुनी बढ़ोतरी हो चुकी है. इससे आम आदमी अपने किचन में प्याज रखने से कतरा रहा है. खाने में अगर प्याज का इस्तेमाल नहीं हो तो जायका बिगड़ जाता है. प्याज की कीमत ने आम आदमी का जायका ही खराब कर दिया है. जिले की सब्जी मंडी में भी महंगे प्याज का असर दिख रहा है.

मोतिहारी
प्याज खरीददार

हर दिन बढ़ रही प्याज की कीमत
प्याज की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हैं. प्याज मार्केट में आजकल ग्राहकों की कमी दिख रही है. लोग प्याज की खरीददारी कम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना ही छोड़ दिया है. प्याज की कीमत लगभग हर दिन बढ़ रही है. थोक बाजार में प्याज 4500 रुपया प्रति क्विंटल बिक रहा है, जबकि खुदरा बाजार में 50-70 रुपया प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है.

प्याज की बढ़ती कीमत से आम आदमी बेहाल

चार साल के अधिकतम कीमत पर है प्याज
जिन इलाकों में ट्रांसपोर्ट की सुविधा सही नहीं है. उन ग्रामीण क्षेत्रों में प्याज की कीमतों का कोई रेट तय नहीं है. ऐसी जगहों पर प्याज 70 रुपया प्रतिकिलो तक बिक रहा है. व्यापारियों के अनुसार अभी दिसंबर से पहले प्याज की कीमत में कमी नहीं होने वाली है. प्याज उत्पादन करने वाले राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति की वजह से कीमतों में इतनी तेजी देखने को मिल रही है. प्याज व्यपारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और दक्षिण भारतीय राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है. पिछली बार प्याज की कीमतों में इतनी तेजी साल 2015 में दर्ज की गई थी. उस दौरान बाढ़ से फसल बर्बाद होने के बाद कीमतें 100 रुपये ​प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई थीं.

मोतिहारी: प्याज की कीमत में ऐसी बढ़ोतरी हुई है कि आम आदमी के आंसू निकालने लगे हैं. बीते एक सप्ताह में प्याज के दाम में दोगुनी बढ़ोतरी हो चुकी है. इससे आम आदमी अपने किचन में प्याज रखने से कतरा रहा है. खाने में अगर प्याज का इस्तेमाल नहीं हो तो जायका बिगड़ जाता है. प्याज की कीमत ने आम आदमी का जायका ही खराब कर दिया है. जिले की सब्जी मंडी में भी महंगे प्याज का असर दिख रहा है.

मोतिहारी
प्याज खरीददार

हर दिन बढ़ रही प्याज की कीमत
प्याज की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हैं. प्याज मार्केट में आजकल ग्राहकों की कमी दिख रही है. लोग प्याज की खरीददारी कम कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना ही छोड़ दिया है. प्याज की कीमत लगभग हर दिन बढ़ रही है. थोक बाजार में प्याज 4500 रुपया प्रति क्विंटल बिक रहा है, जबकि खुदरा बाजार में 50-70 रुपया प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है.

प्याज की बढ़ती कीमत से आम आदमी बेहाल

चार साल के अधिकतम कीमत पर है प्याज
जिन इलाकों में ट्रांसपोर्ट की सुविधा सही नहीं है. उन ग्रामीण क्षेत्रों में प्याज की कीमतों का कोई रेट तय नहीं है. ऐसी जगहों पर प्याज 70 रुपया प्रतिकिलो तक बिक रहा है. व्यापारियों के अनुसार अभी दिसंबर से पहले प्याज की कीमत में कमी नहीं होने वाली है. प्याज उत्पादन करने वाले राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति की वजह से कीमतों में इतनी तेजी देखने को मिल रही है. प्याज व्यपारियों ने कहा कि भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र, कर्नाटक और दक्षिण भारतीय राज्यों से उत्तर भारत में प्याज की सप्लाई नहीं हो पा रही है. पिछली बार प्याज की कीमतों में इतनी तेजी साल 2015 में दर्ज की गई थी. उस दौरान बाढ़ से फसल बर्बाद होने के बाद कीमतें 100 रुपये ​प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई थीं.

Intro:मोतिहारी।भारत में प्याज अक्सरहां राजनीतिक और चुनावी मुद्दा बनता रहा है।प्याज की कीमतें जब-जब बढ़ी है।तब-तब सरकार की चूलें हिली हैं।पूर्व में कई सरकारों को हिला चुकी प्याज एक बार फिर भाव खा रही है।प्याज की कीमतें देखते-देखते आसमान छूने को बेताब है।जिसकारण पूर्वी चंपारण के प्याज मंडी भी सूना-सूना है और ग्राहकों की आवक भी कम है।लिहाजा,प्याज के व्यापारी परेशान है।


Body:वीओ....1...मोतिहारी के प्याज मार्केट में आजकल ग्राहकों की कमी दिख रही है।क्योंकि प्याज की कीमते आम लोगों के पॉकेट पर भारी पड़ रही है।जिस कारण लोग प्याज की खरीददारी कम कर रहे हैं।कुछ लोगों ने तो प्याज खरीदना हीं छोड़ दिया है।
बाईट....जितेंद्र यादव...स्थानीय


Conclusion:वीओ...2...प्याज की कीमत लगभग हर दिन उपर की ओर जा रही है।थोक मार्केट में प्याज 4500 रुपया प्रति क्विंटल बिक रहा है।जबकि खुदरा में 50 रुपया प्रति किलो से लेकर 70 रुपया प्रति किलों तक बिक रहा है।सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में प्याज की कीमतों का कोई रेट नहीं है।वहां 70 रुपया प्रतिकिलो तक बिक रहा है।व्यापारियों के अनुसार अभी दिसंबर से पहले प्याज की कीमत घटने वाली नहीं है।
बाईट.....राजेश प्रसाद......व्यापारी
वीओएफ....व्यापारियों ने बताया कि प्याज उत्पादक क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ की वजह से प्याज की फसल नष्ट हो गई है।दिसंबर तक अन्य दूसरे क्षेत्रों का प्याज तैयार होकर बाजार में आएगा।तब जाकर प्याज की कीमत कम होने की संभावना है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.