पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. इस घटना में घायल युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मोतिहारी-ढ़ाका पथ को घंटो जाम कर बाधित कर दिया.
घटना से आक्रोशित लोगों मोतिहारी-ढ़ाका पथ को मीरपुर के पास जाम कर मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग करने लगे. हालांकि, बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर जाम को खुलवाया गया. घटना चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर चौक के पास की है.
मोटरसाईकिल गैरेज में करता था काम
मृतक की पहचान कृष्णा कुमार के रूप में हुई. मृतक बेहद गरीब परिवार से था. वह मीरपुर नहर चौक पर स्थित एक गैरेज में गाड़ी धुलाई का काम करता था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कृष्णा काम से वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ढ़ाका से मोतिहारी की ओर जा रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया था.
'तीन घंटे तक जाम रहा सड़क'
मृतक की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग शुरु कर दी. स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेरकर उसके चालक और उपचालक को पुलिस के हवाले कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. मुआवजा राशि देने के आश्वाशन के बाद जाम को 3 घंटे बाद खुलवाया जा सका.