मोतिहारी: जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई है. इस दुर्घटना में एक की मौत और कई घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पातल में चल रहा है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ रेलवे ओवर ब्रिज के पास का है. बताया जा रहा है कि इस रास्ते से एक बाइक सवार दो व्यक्ति जा रहे थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में सिधे टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक ऑटो भी चपेट में आ गया.
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पात में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम मूसा कुमार बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.