मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस के साथ एक तस्कर ( Smuggler Arrested In Motihari) को गिरफ्तार किया है. जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. तस्कर के पास रखे एअर बैग से बरामद चरस की मात्रा 9 किलो 600 ग्राम है.
पढ़ें- सीतामढ़ी में 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त
चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार: पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को चरस की खेप ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी ने सभी थाना को अलर्ट मोड में रख दिया था. इसी बीच बाइक से तुरकौलिया से कोटवा जा रहे युवक की बभनौली टिकैता के पास जांच की गई, तो चरस बरामद हुआ.
1 करोड़ का चरस बरामद: एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी.जिसके बाद जिला के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था. उसके बाद पुलिस जगह-जगह वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान तस्कर को चरस के साथ पकड़ा गया. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये ( Two Crore Charas In Motihari) बताई जा रही है.
"वाहन चेकिंग के दौरान तुरकौलिया थाना क्षेत्र में शंकर सरैया के आगे एक बाइक पर दो युवक तुरकौलिया की ओर से आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रोका. उसी दौरान एक युवक फरार हो गया. जबकि गाड़ी चला रहे युवक के पास एक एयर बैग था. जांच करने पर बैग से कई पैकेट बरामद हुए. जिसकी जांच करने पर वह चरस जैसा प्रतीत हुआ. पुलिस ने तत्काल तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है."- डॉ. कुमार आशीष, एसपी
रक्सौल से लाया गया था चरस: पुलिस फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. चरस की खेप कहां से लाई जा रही थी और उसे कहां डिलीवरी देना था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार तस्कर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मठवा गांव का रहने वाला लालबाबू अंसारी है. प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर लालबाबू ने रक्सौल से चरस की खेप लाने की बात बतायी है. बरामद चरस नौ पैकेट में पैक है.