मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की शाम रघुनाथपुर बस स्टैंड में एक बुजुर्ग पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. पीड़ित को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बस स्टैंड में भगदड़ मच गई.
अपराधी हुए फरार
जख्मी शख्स जिले के मलाही थाना क्षेत्र स्थित चिंतामनपुर गांव के रहने वाले शेख शकील हैं. बताया जाता है कि शाम में शकील घर जाने के लिए बस पकड़ने ऑटो से स्टैंड आए. जैसे ही वह ऑटो से उतरे तभी दो अपाची बाईक पर सवार चार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अपराधियों के फायरिंग में उन्हें चार गोलियां लगी और वह जख्मी होकर वहीं गिर पड़े. घटना के बाद भीड़ भाड़ वाले इलाके में लगातार हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी भाग खड़े हुए. आनन- फानन में लोगों ने जख्मी शेख शकील को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने किया कुछ भी कहने से इंकार
बताया जाता है कि शकील हत्या के एक मामले में जेल में बंद थे और हाल हीं में वह जेल से जमानत पर बाहर आए थे. जबकि उनके चार पुत्र अभी भी जेल में हैं. शकील और उनके पुत्रों पर दिसंबर 2018 में गांव के ही एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या करने का आरोप है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी का बयान लेने के बाद ही कुछ बताने की बात पुलिस कह रही है.