ETV Bharat / state

Motihari News: वृद्ध को बस ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत, लोगों ने किया रोड जाम

बिहार के मोतिहारी में बस की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध को टक्कर मार कर भाग रहे बस को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से नाराज हो कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 10:08 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत (Road Accident In Motihari) हो गई. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर बंगरा नहर के पास की है, जहां बस की टक्कर से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वृद्ध को टक्कर मार कर भाग रहे बस को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से नाराज हो कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के छोटा बंगरा निवासी पलटन दास उर्फ पलटन तिवारी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Aurangabad Road Accident: पिकअप वैन ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत

घटनास्थल पर ही मौतः जानकारी के अनुसार मृतक पलटन दास उर्फ पलटन तिवारी छपवा स्थित राम जानकी मठ से अपने घर खाना खाने आ रहे थे. इसी दौरान छपवा से रक्सौल की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस ने पीछे से पलटन दास को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर आए. लोगों के शोरगुल करने पर कुछ राहगीर और ग्रामीणों के सहयोग से बस को कुछ दूर पीछा करके पकड़ लिया गया.

लोगों ने किया सड़क जामः मृतक के परिजनों और गांव वालों ने आक्रोश जताते हुए घटनास्थल के समीप छपवा रक्सौल मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. सुगौली थानाध्यक्ष धनंनजय शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बस को जब्त कर आवश्यक कानूनी करवाई की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया गया है. बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - धनंनजय शर्मा, थानाध्यक्ष, सुगौली

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसे में वृद्ध की मौत (Road Accident In Motihari) हो गई. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर बंगरा नहर के पास की है, जहां बस की टक्कर से एक वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वृद्ध को टक्कर मार कर भाग रहे बस को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना से नाराज हो कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के छोटा बंगरा निवासी पलटन दास उर्फ पलटन तिवारी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः Aurangabad Road Accident: पिकअप वैन ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, मौके पर मौत

घटनास्थल पर ही मौतः जानकारी के अनुसार मृतक पलटन दास उर्फ पलटन तिवारी छपवा स्थित राम जानकी मठ से अपने घर खाना खाने आ रहे थे. इसी दौरान छपवा से रक्सौल की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक यात्री बस ने पीछे से पलटन दास को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर आए. लोगों के शोरगुल करने पर कुछ राहगीर और ग्रामीणों के सहयोग से बस को कुछ दूर पीछा करके पकड़ लिया गया.

लोगों ने किया सड़क जामः मृतक के परिजनों और गांव वालों ने आक्रोश जताते हुए घटनास्थल के समीप छपवा रक्सौल मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों के साथ परिजनों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. सुगौली थानाध्यक्ष धनंनजय शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बस को जब्त कर आवश्यक कानूनी करवाई की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया गया है. बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है." - धनंनजय शर्मा, थानाध्यक्ष, सुगौली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.