पूर्वी चंपारण (रक्सौल): बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में शिक्षा के मंदिर में अश्लील डांस (Obscene Dance in a Government School) किया गया था. आर्केस्ट्रा गर्ल्स के इस अश्लील डांस का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मामले में कानूनी कार्रवाई भी शुरू हो गई है. इस मामले में सरकारी विद्यालय (Government School) के शिक्षक की शिकायत पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है. मामले में कार्यवाई भी प्रारंभ कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: Video : 'कवनो यार से प्यार के मोहर तू मरवईले रहु की ना...' पर छात्रा के साथ शिक्षक ने लगाया ठुमका
इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सागर कुमार झा (SDPO Sagar Kumar Jha) ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है. दोषियों परह सख्त कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पलनवा थाना क्षेत्र के आनन्द सागर गम्हरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में पिछले 15 मई को आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था. इस में अश्लील और भद्दे डांस हुए थे.
जब यह मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंचा तो एक्शन शुरू हुआ. शिक्षा विभाग ने भी मामले को गम्भीरता से लिया. शिक्षा विभाग द्वारा भी विद्यालय प्रबंधन से जवाब-तलब किया गया है.
इस बीच शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद प्राथमिक विधालय के शिक्षक वजीर मियां के बयान पर आर्केस्ट्रा संचालक और डांस करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसके अतिरिक्त इसमें शामिल आनन्द सागर, कृष्णा बैठा, रविन्द्र बैठा, रामबिनय साह और अज्ञात आर्केस्ट्रा संचालक-सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'चढ़ल बा जवानी...' सुन कंधे पर चढ़ गए मास्टर साहब... छात्र-छात्राओं ने भी जमकर लगाए ठुमके