मोतिहारी: राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बदमाश लगातार बड़ी आपराधिक घटनाओं (Criminal Incidents in Bihar) को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, कई राज्यों की पुलिस के नाक में दम करने वाले बदमाश चेलवा और बेलवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Police Arrested Chelva and Belva). पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन के रहने वाले चेलवा उर्फ समीर साह और बेलवा उर्फ सलमान साह वाहन जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े.
ये भी पढ़ें- 30 लाख के लिए मामा ने 4 साल के बच्चे को किया अगवा, फिर ककुड़वा बस्ती के पास छोड़ हुआ फरार
गिरफ्तार किये गये दोनों अपराधी सगे भाई हैं और कुख्यात शटरकटवा गिरोह के सरगना भी हैं. दोनों भाई नेपाल से चोरी का माल बेचकर मादक पदार्थ लेकर लौट रहे थे. तभी पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि घोड़ासन के चेलवा-बेलवा के गिरोह को चादर गैंग के नाम से भी जाना जाता है. इनका 10 से 15 लोगों का गिरोह है. इनके गैंग के अपराधी दिन में महंगे इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की रेकी करते थे और रात में उन दुकानों के सामने चादर ओढ़कर सो जाते थे. फिर देर रात को शटर तोड़कर इनका गैंग चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
पुलिस के अनुसार दोनों अपराधी कई बार जेल भी जा चुके हैं. लेकिन कभी भी ये दोनों बदमाश ज्यादा दिनों तक जेल में नहीं रहें और जल्द ही वहां से रिहा हो जाते थे. दरअसल इनका सिंडिकेट हर स्तर पर इनकी मदद करता था.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले जब्त की गई 927 कार्टन अंग्रेजी शराब, ट्रक में भूसे के बीच रख कर ला रहे थे तस्कर
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर घोड़ासहन पुलिस विशेष वाहन जांच अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान बलान चौक से दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चेलवा-बेलवा के ऊपर कई राज्यों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. देश के कई राज्यों की पुलिस को इन दोनों अपराधियों की तलाश थी. एसपी की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा जाएगा.