मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चमकी पीड़ित बच्चों के आकंड़ों पर सवाल खड़ा होने लगा है. स्वास्थय महकमा चमकी पीड़ित बच्चों का सही आंकड़ा सार्वजनिक करने से कतरा रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राज्य मुख्यालय प्रत्येक दिन राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत चमकी प्रभावित बच्चों की संख्या एक दिन बाद जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराती है. लेकिन सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न सरकारी और निजी नर्सिंग होम में इलाजरत बच्चों की संख्या उसमें नहीं जोड़ी जा रही है. इसके चलते जिले में पीड़ित बच्चों की वास्तविक संख्या स्पष्ट नहीं हो पा रही है. जबकि जिले का स्वास्थ्य महकमा राज्य मुख्यालय से जारी सूची के आधार पर आंकड़ा उपलब्ध कराती है. ये बाहर विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत बच्चों की संख्या पर आधारित होती है. फिलहाल ये आंकड़ा 100 के पार है.
सिविल सर्जन ने दी जानकारी
सिविल सर्जन बीके सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत बच्चों की संख्या को राज्य मुख्यालय के आंकड़े में नहीं जोड़े जाते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चमकी पीड़ित बच्चों की संख्या बताई.