ETV Bharat / state

मोतिहारी मेयर अंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव - Motihari Mayor Anju Devi

मोतिहारी नगर निगम के महापौर की कुर्सी खतरे में पड़ गयी है. नगर निगम के 30 निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपी है. दरअसल, महापौर ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन लेने से इंकार कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर...

Municipal Corporation Motihari
Municipal Corporation Motihari
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:14 PM IST

पश्चिम चंपारण (मोतिहारी): नगर निगम मोतिहारी (Municipal Corporation Motihari) की महापौर अंजू देवी (Mayor Anju Devi) की कुर्सी खतरे में पड़ गयी है. नगर निगम के कुल 30 निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपी है. महापौर ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन लेने से इंकार कर दिया था. तब सभी नाराज वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपा.

यह भी पढ़ें - पटना के लोगों के लिए राहत वाली खबर... अब इन लोगों को नहीं देना होगा कचरा शुल्क

नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र वार्ड पार्षदों ने दिया है।जिस पत्र को वह महापौर के पास भेज देंगे. वहीं, नाराज वार्ड सदस्यों का नेतृत्व कर रहे मदन सिंह ने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों ने बहुमत के साथ नगर निगम का नेतृत्व अंजू देवी को सौंपी थी. लेकिन चार साल के कार्यकाल में नगर निगम की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि महापौर की मनमानी और अहंकार के कारण विकास कार्य अवरुद्ध है. जिस कारण बचे हुए एक साल में नगर निगम की स्थिति में सुधार के लिए महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि महापौर के खिलाफ 30 वार्ड पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित हस्ताक्षरित पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है. जिस पत्र को वह महापौर को भेज देंगे. क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का अधिकार महापौर का हीं होता है.

दरअसल, मोतिहारी नगर निगम में कुल 38 निर्वाचित वार्ड पार्षद हैं. जिनमें से 30 वार्ड पार्षदों ने महापौर की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. महापौर को इसकी सूचना देकर नाराज वार्ड पार्षदों ने उन्हें बुलाया था।लेकिन वह बैठक में उपस्थित नहीं हुई. जिस कारण नाराज 30 वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त सुनील कुमार को महापौर अंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने से संबंधित पत्र सौंपा है.

बता दें कि नगर निगम की महापौर अंजू देवी और नगर आयुक्त सुनील कुमार के बीच जारी खींचतान के कारण विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ा है. जिस कारण डीएम ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को विशेष पदाधिकारी के रुप में नगर निगम में प्रतिनियुक्त किया है. हालांकि, इस पूरे मामले पर महापौर अंजू देवी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें -

बिहार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं तेजस्वी: BJP

पटना मेयर का रिपोर्ट कार्ड: महापौर सीता साहू के कार्यकाल के 4 साल पूरे, काम से कितनी खुश है जनता?

पश्चिम चंपारण (मोतिहारी): नगर निगम मोतिहारी (Municipal Corporation Motihari) की महापौर अंजू देवी (Mayor Anju Devi) की कुर्सी खतरे में पड़ गयी है. नगर निगम के कुल 30 निर्वाचित वार्ड पार्षदों ने महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपी है. महापौर ने अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन लेने से इंकार कर दिया था. तब सभी नाराज वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने से संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सौंपा.

यह भी पढ़ें - पटना के लोगों के लिए राहत वाली खबर... अब इन लोगों को नहीं देना होगा कचरा शुल्क

नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित पत्र वार्ड पार्षदों ने दिया है।जिस पत्र को वह महापौर के पास भेज देंगे. वहीं, नाराज वार्ड सदस्यों का नेतृत्व कर रहे मदन सिंह ने बताया कि सभी वार्ड पार्षदों ने बहुमत के साथ नगर निगम का नेतृत्व अंजू देवी को सौंपी थी. लेकिन चार साल के कार्यकाल में नगर निगम की स्थिति काफी दयनीय हो गई है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि महापौर की मनमानी और अहंकार के कारण विकास कार्य अवरुद्ध है. जिस कारण बचे हुए एक साल में नगर निगम की स्थिति में सुधार के लिए महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

नगर आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि महापौर के खिलाफ 30 वार्ड पार्षदों का अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित हस्ताक्षरित पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है. जिस पत्र को वह महापौर को भेज देंगे. क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने का अधिकार महापौर का हीं होता है.

दरअसल, मोतिहारी नगर निगम में कुल 38 निर्वाचित वार्ड पार्षद हैं. जिनमें से 30 वार्ड पार्षदों ने महापौर की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आयोजित बैठक में हिस्सा लिया. महापौर को इसकी सूचना देकर नाराज वार्ड पार्षदों ने उन्हें बुलाया था।लेकिन वह बैठक में उपस्थित नहीं हुई. जिस कारण नाराज 30 वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त सुनील कुमार को महापौर अंजू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक बुलाने से संबंधित पत्र सौंपा है.

बता दें कि नगर निगम की महापौर अंजू देवी और नगर आयुक्त सुनील कुमार के बीच जारी खींचतान के कारण विकास कार्यों पर प्रभाव पड़ा है. जिस कारण डीएम ने जिला लोक शिकायत पदाधिकारी को विशेष पदाधिकारी के रुप में नगर निगम में प्रतिनियुक्त किया है. हालांकि, इस पूरे मामले पर महापौर अंजू देवी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें -

बिहार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं तेजस्वी: BJP

पटना मेयर का रिपोर्ट कार्ड: महापौर सीता साहू के कार्यकाल के 4 साल पूरे, काम से कितनी खुश है जनता?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.