ETV Bharat / state

बिहार में थानेदार ने 'हाथरस' से भी बड़ा कांड करवा दिया! ऑडियो के बाद अब शव जलाने का वीडियो आया सामने

कुंडवा चैनपुर में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप करके हत्या करने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के पास है.

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Feb 8, 2021, 6:44 PM IST

मोतिहारी
मोतिहारी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. नाबालिग की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को रात के अंधेरे में जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिस वीडियो में बच्ची शव को जलाते लोग दिख रहे हैं. जहां शव को जलाने में लगे आरोपितों के अलावा लड़की की रो रही मां और उसका पिता भी मौजूद है.

मिट्टी तेल, चीनी और नमक डालकर जलाया शव
बताया जाता है कि परिजनों को डरा धमकाकर मृत बच्ची के शव को आरोपितों ने रात में कुंडवाचैनपुर-परसा रोड में सड़क के किनारे जला दिया. बच्ची के शव को जलाने के लिए लकड़ी के अलावा मिट्टी तेल, चीनी और नमक का इस्तेमाल किया गया, ताकि कोई सबूत नहीं बचे. शव जलाने में लगे लोग आग में गैलन से मिट्टी तेल डालते दिख रहे हैं. शव जलाने के प्रमाण को छुपाने के नियत से उस स्थान को मिट्टी से ढकने का प्रयास किया गया है, लेकिन उस जगह पर कुछ जलाये जाने के सबूत स्पष्ट दिख रहे हैं. शव को जलाये जाने के दौरान एक औरत की रोने की आवाज सुनाई दे रही है, जो उसकी मां की रोने की आवाज बताई जा रही है. इस बात का जिक्र मृतका के पिता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में भी किया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ऑडियो वायरल है! थानेदार ने रची सामूहिक दुष्कर्म के सबूत मिटाने की साजिश, बोला- मैनेज करो नहीं तो दिक्कत हो जाएगी

घटना की जांच को पहुंचे एसपी
इधर, घटना की जांच के लिए एसपी नवीन चंद्र झा रविवार को कुंडवा चैनपुर थाना पहुंचे थे. एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जानाकरी ली. एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. एसपी नवीन चंद्र झा ने घटना में थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों के मुद्दे पर भी छानबीन की.

दरिंदों ने नाबालिग बच्ची का किया गैंगरेप और हत्या
दरअसल, जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की रहने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या के बाद आरोपियों ने थानेदार से मिलकर मामला सलटा लिया और मृत बच्ची के परिजन को डरा धमकाकर उसके शव को जला दिया, लेकिन घटना के एक सप्ताह के बाद नेपाल के रहने वाले मृत बच्ची के पिता ने सिकरहना एसडीपीओ को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. उसके बाद मामला सामने आया. इसी बीच कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन और आरोपी के बीच बच्ची के शव को ठिकाने लगाने को लेकर हो रही बातचीत वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- वीडियो वायरल: मोतिहारी में भरी पंचायत में महिला की बाल खींचकर पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

नेपाल की रहने वाली थी मृतका
बता दें कि मृतका के पिता नेपाल के रहने वाले हैं. वह कुंडवा चैनपुर इलाके में नाइट गार्ड का काम करते थे और दिन में चाय बेचकर अपने परिवार को पालते थे. मृतका के पिता जिस मकान में रहते थे, उसी के मकान मालिक और उसके पुत्र समेत 12 लोगों को इस पूरे मामले में मृतका के पिता ने आरोपित किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद दबंगों ने उसकी हत्या कर दी. नाबालिग की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए मृतका के शव को रात के अंधेरे में जला दिया. बच्ची के शव को जलाने का एक्सक्लूसिव वीडियो ईटीवी भारत के पास है, जिस वीडियो में बच्ची शव को जलाते लोग दिख रहे हैं. जहां शव को जलाने में लगे आरोपितों के अलावा लड़की की रो रही मां और उसका पिता भी मौजूद है.

मिट्टी तेल, चीनी और नमक डालकर जलाया शव
बताया जाता है कि परिजनों को डरा धमकाकर मृत बच्ची के शव को आरोपितों ने रात में कुंडवाचैनपुर-परसा रोड में सड़क के किनारे जला दिया. बच्ची के शव को जलाने के लिए लकड़ी के अलावा मिट्टी तेल, चीनी और नमक का इस्तेमाल किया गया, ताकि कोई सबूत नहीं बचे. शव जलाने में लगे लोग आग में गैलन से मिट्टी तेल डालते दिख रहे हैं. शव जलाने के प्रमाण को छुपाने के नियत से उस स्थान को मिट्टी से ढकने का प्रयास किया गया है, लेकिन उस जगह पर कुछ जलाये जाने के सबूत स्पष्ट दिख रहे हैं. शव को जलाये जाने के दौरान एक औरत की रोने की आवाज सुनाई दे रही है, जो उसकी मां की रोने की आवाज बताई जा रही है. इस बात का जिक्र मृतका के पिता ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में भी किया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ऑडियो वायरल है! थानेदार ने रची सामूहिक दुष्कर्म के सबूत मिटाने की साजिश, बोला- मैनेज करो नहीं तो दिक्कत हो जाएगी

घटना की जांच को पहुंचे एसपी
इधर, घटना की जांच के लिए एसपी नवीन चंद्र झा रविवार को कुंडवा चैनपुर थाना पहुंचे थे. एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर कई बिंदुओं पर जानाकरी ली. एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. एसपी नवीन चंद्र झा ने घटना में थानाध्यक्ष की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों के मुद्दे पर भी छानबीन की.

दरिंदों ने नाबालिग बच्ची का किया गैंगरेप और हत्या
दरअसल, जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की रहने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची की हत्या के बाद आरोपियों ने थानेदार से मिलकर मामला सलटा लिया और मृत बच्ची के परिजन को डरा धमकाकर उसके शव को जला दिया, लेकिन घटना के एक सप्ताह के बाद नेपाल के रहने वाले मृत बच्ची के पिता ने सिकरहना एसडीपीओ को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया. उसके बाद मामला सामने आया. इसी बीच कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन और आरोपी के बीच बच्ची के शव को ठिकाने लगाने को लेकर हो रही बातचीत वायरल हो गया, जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष संजीव रंजन को निलंबित कर दिया है और घटना की जांच को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया है.

ये भी पढ़ें- वीडियो वायरल: मोतिहारी में भरी पंचायत में महिला की बाल खींचकर पिटाई, तमाशबीन बने रहे लोग

नेपाल की रहने वाली थी मृतका
बता दें कि मृतका के पिता नेपाल के रहने वाले हैं. वह कुंडवा चैनपुर इलाके में नाइट गार्ड का काम करते थे और दिन में चाय बेचकर अपने परिवार को पालते थे. मृतका के पिता जिस मकान में रहते थे, उसी के मकान मालिक और उसके पुत्र समेत 12 लोगों को इस पूरे मामले में मृतका के पिता ने आरोपित किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : Feb 8, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.