मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थना क्षेत्र में एक विवाहिता की दहेज को लेकर हत्या करने और शव को जला देने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पश्चिमी चंपारण जिला के शिकरपुर थाना क्षेत्र में आवेदन दिया है. यह आवेदन केहुनिया बढ़इया टोला के रहने वाले मृतका के पिता चंदन शर्मा ने दिया है. मामले में लड़की पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
एक लाख रुपये के लिए किया जाता था प्रताड़ित
मृतका के पिता ने थाना में दिए अपने आवेदन में बताया कि उसकी बेटी नेहा कुमारी की शादी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी राजू शर्मा के साथ 30 जनवरी 2020 को हुई थी. नेहा के पिता ने दहेज में जेवर, बर्त्तन और साढ़े चार लाख नगद रुपया भी दिया था. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक था. लेकिन छह माह बाद से दहेज के रुप में एक लाख रुपये का मांग की जाने लगी. इसको लेकर ससुराल पक्ष नेहा को प्रताड़ित करता था. उसके बाद पंचायती भी हुई थी.
हत्या करके शव जला देने का आरोप
नेहा के पिता के अनुसार पंचायती के बाद भी नेहा के ससुराल वालों का रवैया नही बदला. वे उसे प्रताड़ित करते रहे. मंगलवार को नेहा के ससुराव से उसकी तबियत खराब होने की बात फोन पर बताई. जिसके बाद जब वे अपनी लड़की के ससुराल पहुंचे तो वहां उससे मुलाकात नहीं हुई, पता चला कि उसकी हत्या करके उसके शव को जला दिया गया है. मृतका के पिता से प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.