पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने मोतिहारी सदर अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर में चिकित्साकर्मियों और कोरोना मरीजों के परिजनों से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें - पटना जिले में आज नहीं होगा 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण
इस दौरान राधा मोहन सिंह ने डीसीएचसी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों पर संतोष जताया.
सांसद ने दिया 30 ऑक्सीफ्लो मीटर
इस मौके पर राधा मोहन सिंह ने डीसीएचसी को 30 ऑक्सीफ्लो मीटर दिया. इसके अलावा चिकित्सक और डीसीएचसी में प्रतिनियुक्त कर्मियों के लिए भी पचास रेस्पिरोमीटर के अलावा दस प्रमुख चिकित्सकों के लिए नैनो फेस शील्ड भी उपलब्ध कराया.
यह भी पढ़ें - ब्लैक फंगस का इलाज संभव! आयुर्वेद में फंगल बीमारियों का जोंक से हो रहा इलाज
कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति करें जागरूक
"कोरोना महामारी में मोतिहारी के अस्पताल में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई है. अरेराज, पहाड़पुर, चकिया और केसरिया डीसीएचसी को भी ऑक्सीफ्लो मीटर उपलब्ध कराया गया है. वहीं, कार्यकर्ताओं से अपील है कि लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर जागरूक करें." - राधा मोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद