ETV Bharat / state

मिसाल: सत्याग्रह की धरती पर अकीदत के साथ मनाया गया मातमी त्यौहार, हिंदू समाज के लोगों ने पेश की मिसाल

मातमी पर्व चहल्लुम पर मुस्लिम युवाओं ने कई करतब दिखाते हुए नाच- गानों का प्रदर्शन किया. जुलूस में बच्चे, बूढ़े, जवान या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते दिखे. इस अवसर पर मुस्लिम प्रवचकों ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत से इंसानियत और हक की राह में कुर्बान हो जाने की प्रेरणा मिलती है.

शिया समुदाय के लोगों नें मनाया चहल्लुम
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 3:26 PM IST

पं.चंपारण: सत्याग्रह की धरती कहे जाने वाले मोतिहारी में शिया समुदाय के लोगों नें हिंदू समाज के लोगों के साथ मिलकर अमन और सौहार्द के साथ मातम जुलूस निकाल कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की. जुलूस के दौरान लोगों ने पारंपरिक हथियारों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. भीड़ को देखते हुए पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

अकीदत के साथ मनाया गया मातमी त्यौहार
मातमी पर्व चहल्लुम पर मुस्लिम युवाओं ने कई करतब दिखाते हुए नाच- गानों का प्रदर्शन किया. जुलूस में बच्चे, बूढ़े, जवान या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते दिखे. इस अवसर पर मुस्लिम प्रवचकों ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत से इंसानियत और हक की राह में कुर्बान हो जाने की प्रेरणा मिलती है.अंजाम की परवाह किए बिना सच पर कायम रहने की हिम्मत पैदा होती है. उन्होंने बताया कि सच्चाई और इंसानियत के लिए जान देने वाले कभी हारते नहीं, हमेशा जीतते हैं. वहीं ,शहर के प्रबुद्ध लोगों ने मानवता की रक्षा के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान करते हुए शहर में शांती और अमन की दुआ मांगी.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया मातमी त्यौहार

2 महीने 8 दिन मनाया जाता है मातम
हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 वें दिन चहल्लुम का आयोजन किया जाता है. बताया जाता है कि इसके पीछे एक दूसरा कारण भी है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि हजारों साल पहले करबला कि लड़ाई में इमाम हुसैन के साथ उनके कमांडर जनरल अब्बास और कई अन्य सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी. इस शहादत की याद में 2 महीने 8 दिन का शोक मनाया जाता है. चहल्लुम भी उसी का हिस्सा है.

करतब दिखाते मुस्लिम युवा
करतब दिखाते मुस्लिम युवा

पं.चंपारण: सत्याग्रह की धरती कहे जाने वाले मोतिहारी में शिया समुदाय के लोगों नें हिंदू समाज के लोगों के साथ मिलकर अमन और सौहार्द के साथ मातम जुलूस निकाल कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की. जुलूस के दौरान लोगों ने पारंपरिक हथियारों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. भीड़ को देखते हुए पूरे शहर में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.

अकीदत के साथ मनाया गया मातमी त्यौहार
मातमी पर्व चहल्लुम पर मुस्लिम युवाओं ने कई करतब दिखाते हुए नाच- गानों का प्रदर्शन किया. जुलूस में बच्चे, बूढ़े, जवान या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते दिखे. इस अवसर पर मुस्लिम प्रवचकों ने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत से इंसानियत और हक की राह में कुर्बान हो जाने की प्रेरणा मिलती है.अंजाम की परवाह किए बिना सच पर कायम रहने की हिम्मत पैदा होती है. उन्होंने बताया कि सच्चाई और इंसानियत के लिए जान देने वाले कभी हारते नहीं, हमेशा जीतते हैं. वहीं ,शहर के प्रबुद्ध लोगों ने मानवता की रक्षा के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान करते हुए शहर में शांती और अमन की दुआ मांगी.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया मातमी त्यौहार

2 महीने 8 दिन मनाया जाता है मातम
हजरत इमाम हुसैन की शहादत के 40 वें दिन चहल्लुम का आयोजन किया जाता है. बताया जाता है कि इसके पीछे एक दूसरा कारण भी है. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि हजारों साल पहले करबला कि लड़ाई में इमाम हुसैन के साथ उनके कमांडर जनरल अब्बास और कई अन्य सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी. इस शहादत की याद में 2 महीने 8 दिन का शोक मनाया जाता है. चहल्लुम भी उसी का हिस्सा है.

करतब दिखाते मुस्लिम युवा
करतब दिखाते मुस्लिम युवा
Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिले में शहीदों का चेहल्लुम रविवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह जूलूसे मोहम्मदी निकाल कर चेहल्लूम को शांति पूर्ण तरीके से सौहार्द पूर्वक मनाया गया।जूलूस में शामिल मोमीनो के सरकार की आमद मरहबा, नारे तकबीर,हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारा से जिला गुंज उठा।Body:इस मौके पर पूरे जिले में जुलूसे मोहम्मदी का निकाला गया।जिले के प्रखंडों में जुलूसे मोहम्मदी कर्बला के महसरे मैदान में पहुंची।जहां करतबकारो ने अपने-अपने करतब दिखाए और अकिदत के साथ चेहल्लूम का पर्व मनाया।Conclusion:इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।जगह-जगह मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।जुलूसे मोहम्मदी कर्बला में काफी संख्या में मुस्लिम और हिंदू समाज के लोग शामिल थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.