मोतिहारी: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉक डाउन जारी है. बावजूद इसके लोग बेवजह सड़क पर बाइक से उतर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. पुलिस बिना वैध कागज के वाहनों से सड़क पर मटरगश्ती करने निकले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल रही है. एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान पुलिस वाहन चेंकिंग अभियान भी चला रही है.
मोतिहारी के गांधी चौक पर मोटर साईकिल के कागजात के अलावा हेलमेट की भी जांच की गई है. साथ हीं बिना वजह वाहन लेकर निकले लोगों का भी पुलिस ने चालान काटा है. नगर थाना के एसआई नीतीन कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में भी लोग बिना वजह सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं. बिना वैध कागज के गाड़ी लेकर निकलने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही गाड़ी के कागजात और हेलमेट की चेकिंग भी चल रही है. उन्होंने बताया कि कुल तीस हजार रुपया जुर्माना के रुप में वसूला गया है.
एसपी ने वाहन चेकिंग का दिया है निर्देश
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम ने 14 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. बावजूद इसके लोग लॉक डाउन का उल्लंघन भी कर रहे है. इससे निपटने के लिए एसपी ने वाहन चेकिंग कर जुर्माना वसूलने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया है.