मोतिहारी : बिहार के सभी जिलों में लोगों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. पूर्वी चंपारण पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान चला रही है. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 108 लोगों के चेहरे की मुस्कान वापस लौटाई है.
मोतिहारी में ऑपरेशन मुस्कान : दरअसल, पुलिस ने खोए अथवा चोरी हुए 108 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके असली धारक को सौंप दिया है. जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एएसपी आईपीएस राज ने मोबाइल धारकों को उनका फोन वापस किया. अपना मोबाइल दोबारा से पाकर सभी लोग खुश दिखे. साथ ही पुलिस के इस अभियान की तारीफ की.
PHQ के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन : पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के इस पांचवें अभियान के पूर्व चार चरणों में 372 मोबाइल को उनके असली धारक को सौंपा है. एएसपी राज ने बताया कि राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान चला रही है. ऑपरेशन मुस्कान के पांचवे चरण में पुलिस ने चोरी अथवा गुम हुए 108 मोबाइल को उसके असली धारक को सौंपा है.
''इस ऑपरेशन में अब तक कुल 480 चोरी अथवा गुम मोबाइल को बरामद कर उसके असली धारक को सौंपा जा चुका है. आगे भी यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा. इस ऑपरेशन के तहत चोरी हुए कई बाइक को बरामद कर उसके मालिक को सौंपा गया है.''- राज, एएसपी
1 करोड़ के मोबाइल को लौटाया गया : जिला में विगत जून महीने से ऑपरेशन मुस्कान शुरू हुआ. पहले चरण में 56 मोबाइल बरामद कर उनके मालिक को सौंपा गया. उसके बाद यह ऑपरेशन लगातार जारी रहा और पांच चरणों में अबतक कुल 480 मोबाइल बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपया बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Operation Muskaan: 'यकीन नहीं हो रहा मेरा खोया मोबाइल मिल गया'- एसपी ने 72 लोगों को लौटाया मोबाइल
Operation Muskan : मोतिहारी पुलिस ने 70 लोगों का खोया मोबाइल लौटाया, फोन पाकर खुश दिखे लोग
Operation Muskan: पुलिस ने 72 लोगों को उनका खोया मोबाइल लौटाया, फोन पाकर उत्साहित दिखे सभी