मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र से अमित कुमार के शव बरामदगी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. अमित की मौत एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के दौरान अपने साथी की गोली लगने से हो गई थी. जिसके शव को साथियों ने उसके घर के महज एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें - Loot In Motihari : हथियारबंद अपराधियों ने CSP में घुसकर लूटे 2 लाख 70 हजार, हवाई फायरिंग करते हुए फरार
लूट के दौरान गोली लगने से हुई थी मौत : विगत 15 मई की देर शाम अमित अपने साथियों के साथ हरसिद्धि थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी सन्नी कुमार को गोली मारकर लूट लिया था. लूटपाट के दौरान अपराधियों की गोलीबारी में एक गोली अमित को लगी थी. लूटपाट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस के अलावा व्यवसायी के दूकान की चाबी एवं रजिस्टर बरामद किया गया है. उसने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट करने की बात स्वीकारी और अमित की मौत के कारणों को बताया.
''हरसिद्धि थाना क्षेत्र के शीतल बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी सन्नी कुमार से हुए लूट कांड का खुलासा हो गया है. गिरफ्तार अपराधी विष्णु कुमार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार का रहने वाला है. विष्णु की निशानदेही पर स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए चाबी का गुच्छा और हिसाब किताब का बही बरामद किया गया है.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
कान्तेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि हरसिद्धि के शीतल बाजार से दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी सन्नी कुमार से लूटपाट के दौरान जो गोली चली थी. उसी दौरान एक गोली उसके साथी अमित के गले में लग गई. लूट के बाद सभी अपराधी उसे लेकर वहां से भागे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बदमाशों ने उसके शव को तुरकौलिया थाना क्षेत्र में उसके घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया और फरार हो गए.
''इस मामले में लूट में शामिल सभी अपराधियों पर लूट के अलावा अमित की हत्या का मुकदमा चलेगा. अमित को उसके साथी घर से बुला कर ले गए थे. अमित का शव बरामद होने के बाद उसकी मां ने बताया था कि उसके बेटे को घर से बुला कर ले गया था. इसकारण बदमाशों पर अपहरण के बाद हत्या दोनों धाराओं में केस होगा.''- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण
स्वर्ण व्यवसायी से हुई थी लूट : बता दें कि विगत 15 मई को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरियाडीह में दुकान से घर जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी और तीन किलो चांदी एवं 60 से 70 ग्राम सोना लूट कर फरार हो गए. अपराधियों ने व्यवसायी के कनपटी में गोली मारी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी स्वर्ण व्यवसायी को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और गोली का तीन खोखा बरामद किया था.
वहीं 16 मई की सुबह में तुरकोलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय सरेह से अमित का शव बरामद हुआ था. जिसके गले में गोली लगी थी. एसपी ने इन दोनों घटनाओं की जांच का जिम्मा अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को दी. डीएसपी रंजन कुमार ने वैज्ञानिक आधार पर अनुसंधान कर एक अपराधी विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. वहीं अमित हत्याकांड का राज भी खोला.