मोतिहारी: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने आरोपी अरविंद झा को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि उसने तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की थी. उसके पास से पिस्तौल भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी में दिखी सत्ता की हनक, खूब लगे ठुमके और चली गोलियां, RJD ने कसा तंज
तिलक समारोह में फायरिंग
दरअसल, पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग हुई थी. जिसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और पिस्तौल लहराने वाले अरविंद झा की तलाश में जुट गई.
गिरफ्त में अरविंद झा
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान अरविंद झा 'हर्ष' फायरिंग कर रहा था. जिसका वीडियो वायरल हुआ था, उसी के आधार पर हमने प्राथमिकी दर्ज की और छापेमारी तेज कर दी. आखिरकार आरोपी अरविंद झा को लाइसेंसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामला?
पिछले 16 जून को मधुबन थाना क्षेत्र के दुबहा गांव में बीजेपी के सांगठनिक जिला ढाका के जिला उपाध्यक्ष चुन्नू सिंह के बेटे का तिलक समारोह था. जिसमें ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम भी रखा गया था. उसी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में हो रहे डांस के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे अरविंद झा हर्ष फायरिंग कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Patna News: शादी की खुशी में मची चीख पुकार, हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली
आरजेडी ने भी किया था ट्वीट
इस हर्ष फायरिंग का वीडियो आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से टैग करके नीतीश सरकार पर तंज कसा गया था. वहीं, ईटीवी भारत ने 18 जून को प्रमुखता से इस खबर को दिखाया था. जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.