मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में हत्या मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई हई है. मोतिहारी सिविल कोर्ट के चौदहवें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूर्यकांत तिवारी ने तीन दोषियों को उम्र कैद की अंतिम सांस तक की सजा सुनाई है. साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसी कांड में दो नाबालिग अभियुक्तों मामला जुबेनाइल कोर्ट में लंबित था.
ये भी पढ़ें: Murder In Motihari : जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, भतीजों ने एक कट्ठा जमीन के लिए चाचा की ली जान
हत्या मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद: दरअसल, एक युवती से प्रेम करने से नाराज लड़की के जीजा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मो. शमशाद की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर बाजार का है. वाद विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक प्रभाष त्रिपाठी ने पक्ष रखा. कांड के अनुसंधानकर्ता और डाक्टर सहित नौ गवाहों का परीक्षण एवं घटना स्थल से बरामद सामग्रियों का लैब रिपोर्ट का एगजिबीट करा कर परिस्थिति जन साक्ष्य को कड़ी के रुप में साबित कर अभियोजन पक्ष ने अपनी दलील साबित की. सभी दलीलों एवं साक्ष्यों के आधार पर न्यायाधीश ने सजा सुनाई. कोर्ट ने राजेपुर के रहने वाले बिकाऊ उर्फ जोरकटवा,मो. अहमद और मो. अख्तर को जीवन के अंतिम सांस तक की उम्र कैद की सजा सुनाई है.
क्या है मामला?: 18 फरवरी 2022 को राजेपुर थाना क्षेत्र के वीरान पड़े बोरिंग के हॉज से मो. शमशाद का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था. शमशाद का चाकू से गला रेता हुआ था. आंखे फोड़ दी गई थी. साथ ही चाकू से पेट फाड़ कर प्राईवेट पार्ट काट दिया गया था और उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर पेट पर रख दिया गया था. इस घटना को लेकर मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शमशाद की हत्या का आरोप लगाया था.
प्रेम प्रसंग में हत्या: केस पूरा ब्लाइंड था. कोई चश्मदीद गवाह नहीं था लेकिन संदेह के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग के घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके घर से पुलिस ने खून लगा कपड़ा, घटना में प्रयुक्त चाकू और लॉकेट लगा सिकड़ी बरामद किया. पूछताछ में गिरफ्तार नाबालिग ने साजिश का खुलासा करते हुए बिकाऊ उर्फ जोरकटवा, मो.अहमद और मो.अख्तर के अलावा एक अन्य नाबालिग किशोर का नाम बताया. उसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद बिकाऊ उर्फ जोरकटवा ने पुलिस को बताया कि मो. शमशाम का उसकी साली के साथ इश्क चल रहा था. इसी कारण 17 फरवरी की रात में शमशाद को उसके पिता के सिलाई दुकान से बुलाकर ले गया और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.