मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला का मोतिहारी विधानसभा सीट भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले कई चुनावों में भाजपा का यहा दबदबा रहा है. इस सीट पर पिछले चार बार से भाजपा यहां से जीत दर्ज करती रही है. इस बार भी भाजपा प्रत्याशी और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज हासिल की है. प्रमोद कुमार ने पांचवी बार मोतिहारी विधानसभा सीट से विजय पताका फहराया है.
14987 वोट से राजद प्रत्याशी को हराया
मोतिहारी लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 6 विधानसभा में मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार अपना सीट बचाने में सफल रहें, 14987 वोट से राजद प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी को हरा दिया. बचपन से आरएसएस से जुड़े रहे प्रमोद कुमार फरवरी 2005 से लगातार मोतिहारी का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.
"अपराध और अपराधी के खिलाफ जनता का मिला साथ"
जीत के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रमोद कुमार ने कहा कि मोतिहारी की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम एनडीए नेताओं के सम्मान बढ़ाने का काम किया है. इसके लिए वह मोतिहारी की जनता का दिल से धन्यवाद करते हैं.
प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ जंग में जनता ने उनका साथ दिया है. मोतिहारी में विकास के कुछ कार्य अधुरे रह गए हैं, जिसे वह पूरा करेंगे. साथ-साथ मोतिहारी के इन्फ्रास्टकचर को भी सही करना है.