मोतिहारी: किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए और इलाज के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शहर के छतौनी थाना क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिनके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से लोडेड देसी कट्टा और एक किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर दो अन्य अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. नर्सिंग होम से गिरफ्तार अपराधी सूरज महतो ने बेतिया कोर्ट परिसर में हुए कुख्यात बब्लू दूबे हत्याकांड और मोतिहारी शहर के गायत्री मंदिर के पास विगत 31 दिसंबर की शाम हुए ठीकेदार रंजीत सिंह हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
केसरिया नप अध्यक्ष के इशारे पर हुई ठीकेदार की हत्या
एसपी ने बताया कि शहर के गायत्री मंदिर के पास विगत 31 दिसंबर की शाम में सूरज महतो ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ ठीकेदार रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा वर्ष 2017 में बेतिया कोर्ट में हुए कुख्यात बब्लू दूबे हत्याकांड में भी सूरज शामिल था. जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. एसपी ने बताया कि केसरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष रिंकू पाठक और जदयू नेता पप्पू कुशवाहा के कहने पर सूरज ने रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या की थी.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार: राजभवन में तैयारियां पूरी, मंत्री पद की शपथ आज
30 हजार में ली थी सुपारी
सूरज महतो के साथ गिरफ्तार अपराधियों में अमन, सत्यम और प्रेम कुमार हैं. जिनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, मादक पदार्थ और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. सूरज ने पूछताछ में बताया कि रंजीत सिंह की हत्या के लिए 30 हजार रुपया में बात हुई थी. हालांकि, रंजीत सिंह हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अपराधी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.