ETV Bharat / state

मोतिहारी: मिनी मैराथन को लेकर मॉक ड्रील, रुट का हुआ निर्धारण

मोतिहारी में आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली मिनी मैराथन दौड़ को लेकर मॉक ड्रील हुआ. डीएम के नेतृत्व में हुए मॉक ड्रील में मैराथन के लिए निर्धारित ट्रैक पर खिलाड़ियों ने दौड़ भी लगाई.

motihari
मिनी मैराथन के लिए हुआ मॉक ड्रील
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 8:28 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी में आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली मिनी मैराथन दौड़ को लेकर रविवार को मॉक ड्रील हुआ. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में हुए मॉक ड्रील में मैराथन के लिए निर्धारित ट्रैक पर खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई. इस दौरान डीएम ने ट्रैक चार्ट का भी निरीक्षण किया.

जिले वासियों को फिटनेस संदेश देना है उद्देश्य
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले वासियों को फिटनेस संदेश देने के लिए आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली मिनी मैराथन को लेकर आज मॉक ड्रील किया गया है. उन्होंने बताया कि जल-जीवन-हरियाली, फिट इंडिया और कोविड के मद्देनजर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके 13 किलोमीटर के ट्रैक का निर्धारण हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

विजेताओं को किया जाएगा पुरुस्कृत
बता दें कि मिनी मैराथन दौड़ पुरुषों के लिए 13 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 6 किलोमीटर की होगी और इसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे. मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को पुरुस्कार स्वरुप नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. इसके अलावा 20 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रुप में नकद राशि दी जाएगी. जबकि, सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी में आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली मिनी मैराथन दौड़ को लेकर रविवार को मॉक ड्रील हुआ. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में हुए मॉक ड्रील में मैराथन के लिए निर्धारित ट्रैक पर खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई. इस दौरान डीएम ने ट्रैक चार्ट का भी निरीक्षण किया.

जिले वासियों को फिटनेस संदेश देना है उद्देश्य
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिले वासियों को फिटनेस संदेश देने के लिए आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने वाली मिनी मैराथन को लेकर आज मॉक ड्रील किया गया है. उन्होंने बताया कि जल-जीवन-हरियाली, फिट इंडिया और कोविड के मद्देनजर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके 13 किलोमीटर के ट्रैक का निर्धारण हुआ है.

देखें रिपोर्ट.

विजेताओं को किया जाएगा पुरुस्कृत
बता दें कि मिनी मैराथन दौड़ पुरुषों के लिए 13 किलोमीटर और महिलाओं के लिए 6 किलोमीटर की होगी और इसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे. मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को पुरुस्कार स्वरुप नकद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. इसके अलावा 20 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रुप में नकद राशि दी जाएगी. जबकि, सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.