मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र स्थित चैता कोठी चौक पर कृषि मंडी का शिलान्यास किया गया. इस कृषि मंडी का शिलान्यास झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने किया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद सरयू राय का नागरिक अभिनंदन भी किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेता शाश्वत गौतम ने किया था.
"अत्याधुनिक कृषि मंडी का होगा निर्माण"
बता दें कि कृषि मंडी का निर्माण शाश्वत गौतम अपनी जमीन पर करवा रहे हैं. जहां किसान अपने कृषि उत्पाद को बेच सकेंगे. अत्याधुनिक कृषि मंडी के निर्माण होने से अनुमंडल के अलावा जिले के किसानों को भी फायदा होगा. कृषि मंडी में 97 पक्का छतदार दुकान और 116 टीन शेड वाला छतदार दुकान का निर्माण कराया जाएगा. जिसके चारो ओर चाहरदिवारी के अंदर 1700 स्क्वायर फीट का खुले बाजार का निर्माण होगा. इस कृषि मंडी में एक धर्मकांटा के साथ सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम होंगे.
"डेढ़ सौ परिवारों के कब्जे में है देश की अर्थव्यवस्था"
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद हाईस्कूल के मैदान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने देश के पूंजीपतियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में डेढ़ सौ परिवार ऐसे हैं. जिन्होंने सभी तरह के बाजारों पर कब्जा कर रखा है. वे लोग जब चाहें शेयर बाजार को चढ़ा देते हैं और उसे गिरा भी देते है. उन्होने कहा कि देश की पुरी अर्थव्यवस्था उन डेढ़ सौ परिवारों की गिरफ्त में है. वे जब चाहे बैंक से पैसा ले लेते हैं और नहीं देना चाहें तो देश छोड़कर चले जाते हैं.
"विकास के नाम पर प्रकृति से हो रही है छेड़छाड़"
सरयू राय ने देश में पारंपरिक खेती की ओर लौटने की सलाह देते हुए कहा कि विकास के नाम पर हमने प्रकृति में परिवर्त्तन का प्रयास किया है. जिस कारण आज जलवायु परिवर्त्तन से देश और दुनिया परेशान है. उन्होने कहा कि जलवायु परिवर्त्तन को रोकने के लिए कितने प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन हम अपनी पीढ़ियों के परम्परागत ज्ञान से सिखने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.