मोतिहारी: सीएए और एनपीआर को लेकर इन दिनों देशभर में बवाल मचा हुआ है. इस बीच लोजपा ने सीएए और एनपीआर का समर्थन कर इसे देशहित में आवश्यक बताया है. साथ ही विपक्ष पर भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया है. विधायक राजू तिवारी ने एनआरसी पर भी पार्टी का स्टैंड बताया है.
लोजपा के संसदीय दल के नेता और गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी ने कहा है कि आरजेडी अल्पसंख्यकों को भड़काने में लगी है. राजू तिवारी ने एनआरसी पर पार्टी का स्टैंड क्लीयर करते हुए कहा कि एनआरसी अभी लागू नहीं हुआ है. लागू होने के बाद लोजपा उसका अध्ययन करेगी, फिर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर बात की जाएगी.
विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप
विधायक राजू तिवारी ने कहा कि आरजेडी के पास अब बताने को कुछ बचा नहीं है. ऐसे में वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी सीएए और एनआरसी के खिलाफ अल्पसंख्यकों को भड़का रही है. जबकि देशभक्त मुस्लिम सीएए से खुश हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार से जेपी नड्डा का रिश्ता है बहुत खास, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
'चुनाव के लिए अभी से कर लें तैयारी'
दरअसल, विधायक राजू तिवारी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने मोतिहारी पहुंचे थे. जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्त्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की अपील की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी कमर कस लेने को कहा.