ETV Bharat / state

बगहा: विधायक व एमएलसी ने किया सड़क और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास

बगहा नगर परिषद के अंतर्गत करीब चार करोड़ की लागत से सड़क पक्कीकरण व नाली निर्माण कार्य का कराया जाएगा. सड़क और नाली न‍िर्माण होने से आवागमन आसान होगा. साथ ही सड़क पर जलजमाव की समस्‍या दूर होगी. बार‍िश होने के बाद यहां परेशानी उत्‍पन्‍न हो जाती है. अब लोगों की उम्‍मीद है क‍ि यह कार्य जल्‍द पूरा होगा.

BAGAHA
सड़क और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:56 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा): जिले में विधायक व एमएलसी ने करोड़ो की लागत से बनने वाले सड़क और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इससे स्थानीय बगहा बाजार अंतर्गत वार्ड 19, 20, 22 और 23 समेत कई अन्य वार्डों के लोग लाभान्वित होंगे. लोगों को काफी लंबे समय से सड़क निर्माण की प्रतीक्षा थी. साथ ही बरसात के समय में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए आम जन नाला निर्माण की आस लगाए हुए थे.

ये भी पढ़ें...PMCH का एक और कारनामा: जिंदा मरीज के परिजनों को सौंप दी दूसरे की लाश

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
बगहा बाजार स्थित गुदरी बाजार से सामुदायिक भवन तक रोड और नाला निर्माण का शिलान्यास बगहा विधायक राम सिंह और एमएलसी भीष्म सहनी ने किया. दरअसल, वार्ड 19 से लेकर वार्ड 23 तक के लोगों को इस सड़क के निर्माण का लंबे समय से इन्तजार था. सड़क के साथ साथ नाली का निर्माण भी किया होगा ताकि बरसात के समय में लोगों को जलजमाव की स्थिति से दो चार न होना पड़े.

ये भी पढ़ें...समाजवादी आंदोलन से निकले नेताओं ने अपनाई 'मैं' की नीति! इन वृक्षों के नीचे नहीं बन सका कोई पेड़

करोड़ों की लागत से बनेगी सड़क
स्थानीय गुदरी बाजार में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में 1 करोड़ 55 लाख की लागत से RWD सड़क का शिलान्यास हुआ. यह सड़क स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद स्वर्गीय कमलनाथ तिवारी के नाम होगी. वहीं, RCC नाला का निर्माण कार्य 2 करोड़ 90 लाख की लागत से प्रस्तावित है. एस्टीमेट के मुताबिक वार्ड 20 गुदरी बाजार से वार्ड 19 , 21, 22 और 23 होते हुए सामुदायिक भवन तक सड़क और नाले का निर्माण होना है.

लोगों में खुशी की लहर
इस इलाके के लोगों में सड़क और नाली निर्माण कार्य के शिलान्यास को ले काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि बगहा बाजार के लोग लंबे समय से सड़क और नाली निर्माण को लेकर आस लगाए हुए थे. बरसात के दिनों में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नाली निर्माण के बाद जलजमाव की स्थिति नहीं होगी और आवागमन में सहूलियत होगी. ग्रामीणों ने इसके लिए नप चेयरमैन और उपचेयरमैन समेत विधायक और एमएलसी को धन्यवाद दिया है.

पश्चिमी चंपारण (बगहा): जिले में विधायक व एमएलसी ने करोड़ो की लागत से बनने वाले सड़क और नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इससे स्थानीय बगहा बाजार अंतर्गत वार्ड 19, 20, 22 और 23 समेत कई अन्य वार्डों के लोग लाभान्वित होंगे. लोगों को काफी लंबे समय से सड़क निर्माण की प्रतीक्षा थी. साथ ही बरसात के समय में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए आम जन नाला निर्माण की आस लगाए हुए थे.

ये भी पढ़ें...PMCH का एक और कारनामा: जिंदा मरीज के परिजनों को सौंप दी दूसरे की लाश

विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
बगहा बाजार स्थित गुदरी बाजार से सामुदायिक भवन तक रोड और नाला निर्माण का शिलान्यास बगहा विधायक राम सिंह और एमएलसी भीष्म सहनी ने किया. दरअसल, वार्ड 19 से लेकर वार्ड 23 तक के लोगों को इस सड़क के निर्माण का लंबे समय से इन्तजार था. सड़क के साथ साथ नाली का निर्माण भी किया होगा ताकि बरसात के समय में लोगों को जलजमाव की स्थिति से दो चार न होना पड़े.

ये भी पढ़ें...समाजवादी आंदोलन से निकले नेताओं ने अपनाई 'मैं' की नीति! इन वृक्षों के नीचे नहीं बन सका कोई पेड़

करोड़ों की लागत से बनेगी सड़क
स्थानीय गुदरी बाजार में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में 1 करोड़ 55 लाख की लागत से RWD सड़क का शिलान्यास हुआ. यह सड़क स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व सांसद स्वर्गीय कमलनाथ तिवारी के नाम होगी. वहीं, RCC नाला का निर्माण कार्य 2 करोड़ 90 लाख की लागत से प्रस्तावित है. एस्टीमेट के मुताबिक वार्ड 20 गुदरी बाजार से वार्ड 19 , 21, 22 और 23 होते हुए सामुदायिक भवन तक सड़क और नाले का निर्माण होना है.

लोगों में खुशी की लहर
इस इलाके के लोगों में सड़क और नाली निर्माण कार्य के शिलान्यास को ले काफी खुशी है. लोगों का कहना है कि बगहा बाजार के लोग लंबे समय से सड़क और नाली निर्माण को लेकर आस लगाए हुए थे. बरसात के दिनों में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नाली निर्माण के बाद जलजमाव की स्थिति नहीं होगी और आवागमन में सहूलियत होगी. ग्रामीणों ने इसके लिए नप चेयरमैन और उपचेयरमैन समेत विधायक और एमएलसी को धन्यवाद दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.