ETV Bharat / state

ननद की सूझबूझ से बची अगवा हुई भाभी की जान, एक महीने से बंधक बनाकर किया जा रहा था दुष्कर्म - सुगौली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है. जहां एक विवाहिता को घर में बंद करके कई दिन से दरिंदे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे. पीड़िता की ननद ने पुलिस की मदद से अपनी भाभी को छुड़ा लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

दरिंदे कर रहे थे गैंग रेप
दरिंदे कर रहे थे गैंग रेप
author img

By

Published : May 6, 2022, 7:15 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. मोतिहारी में महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा था. बता दें कि एक विवाहिता को घर में बंद कर कई दिन से दरिंदे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब विवाहिता ने किसी तरह चोरी छिपे अपनी ननद से मोबाइल पर संपर्क कर सारी बातें बताई. जिसके बाद उसकी ननद ने स्थानीय पुलिस के साथ उस जगह पर पहुंची जहां उसकी भाभी एक महीने से कैद थी और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- स्कूल से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

महिला के साथ दुष्कर्म: घटना को लेकर पीड़ित महिला की ननद ने सुगौली थाना में आवेदन दिया है. थाना में आवेदन देने वाली पीड़ित महिला की ननद ने बताया है कि उसकी छोटी भाभी पिछले एक महीने से अपने ससुराल से गायब थीं. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. इसी बीच दो दिनों पूर्व फोन पर उसकी भाभी ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुगौली के सरगम सिनेमा हॉल रोड की रहने वाली एक महिला ने उसे अपने घर में कैद करके रखा हुआ है.

एक महीने से घर करके रखा था कैद: थाना में दिए आवेदन में महिला ने बताया है कि उसकी भाभी सुगौली रेलवे स्टेशन पर बैठी थी. तभी आरोपी महिला उसे बुलाकर अपने घर ले गई और उसे घर में बंद करके रखे हुए थी. जिसके बाद महिला का बेटा और उसके एक परिचित रोजाना उसके साथ दुष्कर्म करता था. जिसका विरोध करने और घर जाने की बात कहने पर वे लोग उसकी भाभी के साथ मारपीट करते थे.

महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार: सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला के ननद के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गई है. आरोपी महिला के घर पर छापेमारी कर पिड़िता को बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर पुलिस ने वहशी पिता को किया गिरफ्तार, बेटी ने वीडियो बनाकर किया था एक्सपोज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. मोतिहारी में महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा था. बता दें कि एक विवाहिता को घर में बंद कर कई दिन से दरिंदे उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब विवाहिता ने किसी तरह चोरी छिपे अपनी ननद से मोबाइल पर संपर्क कर सारी बातें बताई. जिसके बाद उसकी ननद ने स्थानीय पुलिस के साथ उस जगह पर पहुंची जहां उसकी भाभी एक महीने से कैद थी और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- स्कूल से घर लौट रही लड़की का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

महिला के साथ दुष्कर्म: घटना को लेकर पीड़ित महिला की ननद ने सुगौली थाना में आवेदन दिया है. थाना में आवेदन देने वाली पीड़ित महिला की ननद ने बताया है कि उसकी छोटी भाभी पिछले एक महीने से अपने ससुराल से गायब थीं. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. इसी बीच दो दिनों पूर्व फोन पर उसकी भाभी ने अपने साथ घटित घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुगौली के सरगम सिनेमा हॉल रोड की रहने वाली एक महिला ने उसे अपने घर में कैद करके रखा हुआ है.

एक महीने से घर करके रखा था कैद: थाना में दिए आवेदन में महिला ने बताया है कि उसकी भाभी सुगौली रेलवे स्टेशन पर बैठी थी. तभी आरोपी महिला उसे बुलाकर अपने घर ले गई और उसे घर में बंद करके रखे हुए थी. जिसके बाद महिला का बेटा और उसके एक परिचित रोजाना उसके साथ दुष्कर्म करता था. जिसका विरोध करने और घर जाने की बात कहने पर वे लोग उसकी भाभी के साथ मारपीट करते थे.

महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार: सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला के ननद के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गई है. आरोपी महिला के घर पर छापेमारी कर पिड़िता को बरामद कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर पुलिस ने वहशी पिता को किया गिरफ्तार, बेटी ने वीडियो बनाकर किया था एक्सपोज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.