पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) : बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना क्षेत्र का एक वीडियो जिला (Viral Video In East Champaran ) में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नाबालिग लड़के को बिजली के खंभे से बांधकर (Boy beaten In Motihari) पिटाई की जा रही है. साथ हीं वहां मौजूद लोगों ने उससे थूक भी चटवाया गया. ये सारी घटना लोगों के सामने होती रही और भरी भीड़ में किसी ने भी लड़के पर रहम तक नहीं दिखाई.
ये भी पढ़ें : बिहार है तो मुमकिन है! तीन महीने पहले मर चुकी महिला को लगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज
वायरल वीडियो जिहुली गांव की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक जिहुली पंचायत के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले अशोक साह के दुकान में चोरी हुई थी. घटना की छानबीन करने पर गांव के हीं एक नाबालिग का नाम सामने आया. शक के आधार पर लोगों ने एक लड़के को पकड़कर कर खंभे में बांध दिया और चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की. इस दौरान इस अमानवीय व्यवहार का वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे वार्ड संख्या 9 के पंच छोटन सिंह मामले में समझौता करने पहुंचे. जिसके बाद वार्ड के पंच के निर्देश पर उनके सामने हीं नाबालिग से जबरन थूक चटवाया गया. हांलाकि अभी जिहुली गांव में नाबालिग के साथ घटित घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है. इस मामले की जानकारी होने से अपनी अनभिज्ञता प्रकट करते हुए पताही थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पीड़ित परिवार से शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में ढाई हजार मुर्दे डकार गए PDS के राशन! अब जाकर चेता प्रशासन
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP