ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2023: महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मंत्री सुनील कुमार ने मांगा वोट, कहा- पिछली बार से ज्यादा अंतर से होगी जीत - Motihari News

31 मार्च को होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए तमाम दलों की ओर से जोर आजमाइश जारी है. सारण स्नातक क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी विरेंद्र नारायण यादव के लिए मंत्री सुनील कुमार ने वोट मांगा. उन्होंने दावा किया कि इस बार पिछली बार की तुलना में ज्यादा मतों से उनकी जीत होगी.

विरेंद्र नारायण यादव के लिए मंत्री सुनील कुमार ने वोट मांगा
विरेंद्र नारायण यादव के लिए मंत्री सुनील कुमार ने वोट मांगा
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 11:00 PM IST

विरेंद्र नारायण यादव के लिए मंत्री सुनील कुमार ने वोट मांगा

मोतिहारी: बिहार एमएलसी चुनाव 2023 (Bihar MLC Election 2023) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. उम्मीदवारों के पक्ष में संबंधित पार्टी और गठबंधन के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महागबंधन प्रत्याशी डॉ. विरेंद्र नारायण यादव के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए आरजेडी नेता देवा गुप्ता के आवासीय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्नातक निर्वाचन से जुड़े मतदाता उपस्थित थे. जिनको संबोधित करते हुए नेताओं ने दावा किया कि डॉ. विरेंद्र नारायण यादव की जीत तय है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: महागठबंधन और NDA के बीच टफ फाइट, दांव पर BJP नेता अवधेश नारायण सिंह की साख

सुनील कुमार ने विरेंद्र नारायण यादव को वोट करने की अपील की: इस दौरान मद्य निषेध और निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने भी दावा किया कि महागठबंधन कैंडिडेट की जीत तया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल एक लाख दस हजार वोटर हैं, जिनमें अधिकांश मतदाताओं का उनको समर्थन प्राप्त है. ये बहुत ही अनुभवी, शालीन और जानकार व्यक्ति हैं. इनकी जीत शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के हित में होगी. मंत्री ने कहा कि विरेंद्र नारायण लगातार लोगों के हित में आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह पिछली बार से भी अधिक मतों से जीतेंगे. वहीं विरेंद्र नारायण यादव ने भी अपनी जीत का दावा किया.

"जनता उन्हें इसीलिए जिताएगी ताकि इस क्षेत्र की जितनी भी समस्या सदन के पटल पर रखना होता था, वह बखूबी रखते आए हैं. साथ ही भोजपुरी भाषा को सम्मान दिलाने और उसे आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करते रहे हैं"- विरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी प्रत्याशी, महागठबंधन

विरेंद्र नारायण यादव के लिए मंत्री सुनील कुमार ने वोट मांगा

मोतिहारी: बिहार एमएलसी चुनाव 2023 (Bihar MLC Election 2023) को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. उम्मीदवारों के पक्ष में संबंधित पार्टी और गठबंधन के नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महागबंधन प्रत्याशी डॉ. विरेंद्र नारायण यादव के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए आरजेडी नेता देवा गुप्ता के आवासीय परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्नातक निर्वाचन से जुड़े मतदाता उपस्थित थे. जिनको संबोधित करते हुए नेताओं ने दावा किया कि डॉ. विरेंद्र नारायण यादव की जीत तय है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: महागठबंधन और NDA के बीच टफ फाइट, दांव पर BJP नेता अवधेश नारायण सिंह की साख

सुनील कुमार ने विरेंद्र नारायण यादव को वोट करने की अपील की: इस दौरान मद्य निषेध और निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने भी दावा किया कि महागठबंधन कैंडिडेट की जीत तया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल एक लाख दस हजार वोटर हैं, जिनमें अधिकांश मतदाताओं का उनको समर्थन प्राप्त है. ये बहुत ही अनुभवी, शालीन और जानकार व्यक्ति हैं. इनकी जीत शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के हित में होगी. मंत्री ने कहा कि विरेंद्र नारायण लगातार लोगों के हित में आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए मुझे लगता है कि वह पिछली बार से भी अधिक मतों से जीतेंगे. वहीं विरेंद्र नारायण यादव ने भी अपनी जीत का दावा किया.

"जनता उन्हें इसीलिए जिताएगी ताकि इस क्षेत्र की जितनी भी समस्या सदन के पटल पर रखना होता था, वह बखूबी रखते आए हैं. साथ ही भोजपुरी भाषा को सम्मान दिलाने और उसे आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करते रहे हैं"- विरेंद्र नारायण यादव, एमएलसी प्रत्याशी, महागठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.