ETV Bharat / state

मोतिहारी: PHC परिसर में सांप काटने से प्रवासी मजदूर की मौत - गुड्डू राय

राजस्थान से मोतिहारी पहुंचे प्रवासी मजदूर की पताही पीएचसी परिसर में सांप ने डस लिया. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. युवक पीएचसी में स्क्रीनिंग कराने आया था.

सांप काटने से प्रवासी मजदूर की मौत
सांप काटने से प्रवासी मजदूर की मौत
author img

By

Published : May 17, 2020, 7:34 AM IST

मोतिहारी: जिले के पताही पीएचसी में एक प्रवासी मजदूर की मौत सांप के काटने से हो गई. मृतक पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के चंपापुर का रहने वाला गुड्डू राय था. मृतक शुक्रवार की देर शाम में राजस्थान के जयपुर से आने के बाद पीएचसी में जांच के लिए पहुंचा था. जांच के बाद युवक पीएचसी परिसर में सो गया. सोए अवस्था में युवक को सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई.

चिकित्सक ने गुड्डू की बातों को किया अनसुना
मृतक गुड्डू के परिजन के अनुसार सांप काटने की जानकारी गुड्डू ने पीएचसी के चिकित्सक को दी. लेकिन चिकित्सक ने गुड्डू की बातों को अनसुना कर शनिवार को उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी मिलने पर गुड्डू के परिजन क्वारंटीन सेंटर पहुंचे और उसे इलाज के लिए मोतिहारी लाए.

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
वहीं, एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान गुड्डू की मौत हो गई. परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. लिहाजा, पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और गुड्डू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई. घटना के बारे में पकड़ीदयाल एसडीओ श्री मेधावी ने बता कि युवक को पीएचसी परिसर में विषैले सांप ने डस लिया था. जिस कारण उसकी मौत हो गई.

मोतिहारी: जिले के पताही पीएचसी में एक प्रवासी मजदूर की मौत सांप के काटने से हो गई. मृतक पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के चंपापुर का रहने वाला गुड्डू राय था. मृतक शुक्रवार की देर शाम में राजस्थान के जयपुर से आने के बाद पीएचसी में जांच के लिए पहुंचा था. जांच के बाद युवक पीएचसी परिसर में सो गया. सोए अवस्था में युवक को सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई.

चिकित्सक ने गुड्डू की बातों को किया अनसुना
मृतक गुड्डू के परिजन के अनुसार सांप काटने की जानकारी गुड्डू ने पीएचसी के चिकित्सक को दी. लेकिन चिकित्सक ने गुड्डू की बातों को अनसुना कर शनिवार को उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी मिलने पर गुड्डू के परिजन क्वारंटीन सेंटर पहुंचे और उसे इलाज के लिए मोतिहारी लाए.

इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
वहीं, एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान गुड्डू की मौत हो गई. परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. लिहाजा, पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और गुड्डू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई. घटना के बारे में पकड़ीदयाल एसडीओ श्री मेधावी ने बता कि युवक को पीएचसी परिसर में विषैले सांप ने डस लिया था. जिस कारण उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.