मोतिहारी: जिले के पताही पीएचसी में एक प्रवासी मजदूर की मौत सांप के काटने से हो गई. मृतक पताही प्रखंड के बखरी पंचायत के चंपापुर का रहने वाला गुड्डू राय था. मृतक शुक्रवार की देर शाम में राजस्थान के जयपुर से आने के बाद पीएचसी में जांच के लिए पहुंचा था. जांच के बाद युवक पीएचसी परिसर में सो गया. सोए अवस्था में युवक को सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई.
चिकित्सक ने गुड्डू की बातों को किया अनसुना
मृतक गुड्डू के परिजन के अनुसार सांप काटने की जानकारी गुड्डू ने पीएचसी के चिकित्सक को दी. लेकिन चिकित्सक ने गुड्डू की बातों को अनसुना कर शनिवार को उसे क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी मिलने पर गुड्डू के परिजन क्वारंटीन सेंटर पहुंचे और उसे इलाज के लिए मोतिहारी लाए.
इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
वहीं, एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान गुड्डू की मौत हो गई. परिजनों ने इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. लिहाजा, पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और गुड्डू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई. घटना के बारे में पकड़ीदयाल एसडीओ श्री मेधावी ने बता कि युवक को पीएचसी परिसर में विषैले सांप ने डस लिया था. जिस कारण उसकी मौत हो गई.