ETV Bharat / state

अनूठा निमंत्रण पत्र : पुलिस के जवान ने शादी के कार्ड पर दिया मतदान का संदेश

बिहार पुलिस के जवान रामलाल ने अपने शादी के कार्ड पर मतदान करने की अपील की है. साथ ही उसने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है.

अनूठा निमंत्रण पत्र
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 3:34 AM IST

मोतिहारी: समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें कुछ नया करने के लिए किसी अभियान की जरुरत नहीं होती है. उनका काम ही अभियान का रुप ले लेता है. पूर्वी चंपारण पुलिस के एक ऐसे ही जवान ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने शादी के कार्ड पर ही मतदान करने का संदेश दे दिया है.

देश में लोकसभा का चुनाव होना हैं. ऐसे वक्त में अपने शादी के अनोखे कार्ड में जवान ने जहां लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का अपील की है. वहीं, पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है. मोतिहारी पुलिस के जवानों के बीच ट्री मैन के नाम से विख्यात रामलाल प्रसाद के जीवन का लक्ष्य ही पर्यावरण का संरक्षण है.

कार्ड पर दिए संदेश

  • युवा शक्ती के तीन हैं काम, शिक्षा, सेवा और मतदान.
  • सफल लोकतंत्र का भाग्य विधाता, देश का शिक्षित जागरुक मतदाता.
  • जहां है हरियाली, वहीं है खुशहाली.
  • सांसे हो रही हैं कम, आओं पेड़ लगाए हम.
undefined

एसपी के अंगरक्षक की टीम हैं रामलाल
आगामी आठ मार्च को रामलाल की शादी तान्या से हो रही है. वो बिहार पुलिस में एक सिपाही के रुप में बहाल हैं. उन्होंने कमांडो की ट्रेनिंग ली है. रामलाल की कार्यकुशलता को देख मोतिहारी एसपी ने उसे अंगरक्षकों की टीम में रखा है. इसके अलावा समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुनून ने उनको सबका चहेता बना दिया है.

रामलाल व साथी पुलिसकर्मी का बयान

समाज के लिए प्रेरणादायी हैं रामलाल
बहरहाल, परंपराओं का निर्वहन करते हुए इस रुढ़िवादी समाज में कुछ अलग कर गुजरने का हौसला सभी में नहीं होता है. रामलाल का प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी और अपने आप में अनूठा है. इस कारण से आस-पास के क्षेत्र में भी उनकी काफी तारीफ हो रही है.

मोतिहारी: समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिन्हें कुछ नया करने के लिए किसी अभियान की जरुरत नहीं होती है. उनका काम ही अभियान का रुप ले लेता है. पूर्वी चंपारण पुलिस के एक ऐसे ही जवान ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने शादी के कार्ड पर ही मतदान करने का संदेश दे दिया है.

देश में लोकसभा का चुनाव होना हैं. ऐसे वक्त में अपने शादी के अनोखे कार्ड में जवान ने जहां लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का अपील की है. वहीं, पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है. मोतिहारी पुलिस के जवानों के बीच ट्री मैन के नाम से विख्यात रामलाल प्रसाद के जीवन का लक्ष्य ही पर्यावरण का संरक्षण है.

कार्ड पर दिए संदेश

  • युवा शक्ती के तीन हैं काम, शिक्षा, सेवा और मतदान.
  • सफल लोकतंत्र का भाग्य विधाता, देश का शिक्षित जागरुक मतदाता.
  • जहां है हरियाली, वहीं है खुशहाली.
  • सांसे हो रही हैं कम, आओं पेड़ लगाए हम.
undefined

एसपी के अंगरक्षक की टीम हैं रामलाल
आगामी आठ मार्च को रामलाल की शादी तान्या से हो रही है. वो बिहार पुलिस में एक सिपाही के रुप में बहाल हैं. उन्होंने कमांडो की ट्रेनिंग ली है. रामलाल की कार्यकुशलता को देख मोतिहारी एसपी ने उसे अंगरक्षकों की टीम में रखा है. इसके अलावा समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जुनून ने उनको सबका चहेता बना दिया है.

रामलाल व साथी पुलिसकर्मी का बयान

समाज के लिए प्रेरणादायी हैं रामलाल
बहरहाल, परंपराओं का निर्वहन करते हुए इस रुढ़िवादी समाज में कुछ अलग कर गुजरने का हौसला सभी में नहीं होता है. रामलाल का प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी और अपने आप में अनूठा है. इस कारण से आस-पास के क्षेत्र में भी उनकी काफी तारीफ हो रही है.

Intro:मोतिहारी।समाज में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं।जिन्हें लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए किसी अभियान की जरुरत नहीं होती है।उनका प्रेरणादायक कार्य हीं अभियान का रुप ले लेता है।लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पूर्वी चंपारण पुलिस के एक जवान ने परम्पराओं के निर्वाहन में मतदान करने का संदेश दे दिया है।अपने शादी के अनोखे कार्ड में जवान ने जहां लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने का अपील किया है।वहीं पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया है।


Body:वीओ...1...मोतिहारी पुलिस के जवानो के बीच ट्री मैन से विख्तात जवान के जीवन का लक्ष्य पर्यावरण का संरक्षण है।लेकिन इसके अलावा उस जवान ने अपने शादी के लिए छपवाये गए कार्ड को हीं लोगों में जागरुकता फैलाने का माध्यम बना डाला है।आगामी आठ मार्च को जवान की शादी है और उसने अपने शादी के कार्ड में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के अलावा लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने की अपील की है।जवान ने आमलोगों को जागरुक करने के साथ-साथ अपने परम्पराओं का भी ख्याल रखा है।जिंलगी की गाड़ी को चलाने के लिए राभलाल ने बिहार पुलिस में सिपाही के रुप में बहाल हुआ।साथ हीं उन्होने कमांडो की ट्रेनिंग ली है।रामलाल की कार्यकुशलता को देख मोतिहारी एसपी ने उसे अंगरक्षकों की टीम में रखा है।
बाइट....रामलाल....सिपाही


Conclusion:वीओ...2....रामलाल के कार्यकुशलता के अलावा उसके समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जूनून ने उसको सबका चहेता बना दिया है।उसके दोस्त भी रामलाल के अपने नौकरी के प्रति उत्तरदायित्व और समाज के अलावा पर्यावरण को लेकर संजिदगी के कायल उसके साथी वर्दीधारी भी हैं।रामलाल के साथियों को उसके साथ काम करने से उन्हे भी जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिलती है।लिहाजा,उसके साथी उसका भरपूर सहयोग करते हैं।

बाइट.....दिलिप कुमार.....सिपाही
बाइट......ओमकार नाथ वर्मा.....सिपाही

वीओएफ.....बहरहाल,परम्पराओं का निर्वहन करते हुए इस रुढ़िवादी समाज में कुछ कर गुजरने का हौसला सभी में नहीं होता है।रामलाल का प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी और अपने-आप में अनोखा है।जिससे आमलोगों को सीख लेनी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.