मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के सफल संचालन को लेकर डीआरसीसी भवन में बैठक हुई. उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.
परीक्षार्थियों के लिए हैं कई गाइडलाइन
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए कई गाइडलाइन निर्धारित किए गए हैं. बिना जूता केवल चप्पल पहनकर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?
जिला में बने हैं चार आदर्श परीक्षा केंद्र
इंटर परीक्षा को लेकर आयोजित बैठक में डीडीसी और एएसपी के अलावा डीईओ, सभी बीईओ, एडीएम आपदा और केंद्राधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि आगामी एक फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होगी. जिसके लिए जिला में चार आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है. कोविड प्रोटोकॉल के आधार पर जिला में इंटर परीक्षा को संपन्न कराने की तैयारी लगभग पूरी है.