ETV Bharat / state

शहीद महावीर साह की अंतिम यात्रा मेंं उमड़ा जन सैलाब, वंदेमातरम से गूंजा इलाका

जवान महावीर साह अरुणाचल प्रदेश के चाईना बॉर्डर पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान पुल गिरने से वो शहीद हो गए.

शहीद की अंतिम यात्रा
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:17 AM IST

मोतिहारीः टनल पुल गिरने की घटना में शहीद हुए जवान महावीर साह की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान पूरा इलाका वंदेमातरम और भारत माता की जय से गूंज उठा. श्मशान घाट पर ही शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

शहीद की अंतिम यात्रा और बयान देते साथी सैनिक

पुल टूटने से हुए था हादसा
ढ़ाका प्रखंड के दलपत के रहने वाले महावीर साह जाट रेजीमेंट के जवान थे. जो अरुणाचल प्रदेश के चाईना बॉर्डर पर तैनात थे. वहां टोक्सिन से लिकवाली को जोड़ने के लिए टनल पुल निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान पूरा पुल नदी में गिर गया. जिसमें महावीर साह शहीद हो गए.

उमड़ पड़ा लोगों का सैलाब
शहीद के शव को उनके रेजिमेंट के जवान लेकर जब गांव पहुंचे, तो घर में चीख पुकार मच गई. पूरा इलाका गम में डूब गया. इस घटना में पांच जवान शहीद हो गए. जिसमें बिहार के दो सैनिक शामिल हैं. बिहार के शहीद दो सैनिकों में एक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना स्थित दलपत गांव के है. शहीद जवान का शव पहुंचते ही लोगों का हुजूम उनके घर पर उमड़ पड़ा.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
शव के अंतिम संस्कार में उनके गांव के अलावा आस-पास के गांव के लोग भी पहुंचे और यात्रा में वीर जवान अमर रहे के नारे लगाते रहें. श्मशान घाट पर ही शहीद महावीर साह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

मोतिहारीः टनल पुल गिरने की घटना में शहीद हुए जवान महावीर साह की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान पूरा इलाका वंदेमातरम और भारत माता की जय से गूंज उठा. श्मशान घाट पर ही शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शहीद के बड़े बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी.

शहीद की अंतिम यात्रा और बयान देते साथी सैनिक

पुल टूटने से हुए था हादसा
ढ़ाका प्रखंड के दलपत के रहने वाले महावीर साह जाट रेजीमेंट के जवान थे. जो अरुणाचल प्रदेश के चाईना बॉर्डर पर तैनात थे. वहां टोक्सिन से लिकवाली को जोड़ने के लिए टनल पुल निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान पूरा पुल नदी में गिर गया. जिसमें महावीर साह शहीद हो गए.

उमड़ पड़ा लोगों का सैलाब
शहीद के शव को उनके रेजिमेंट के जवान लेकर जब गांव पहुंचे, तो घर में चीख पुकार मच गई. पूरा इलाका गम में डूब गया. इस घटना में पांच जवान शहीद हो गए. जिसमें बिहार के दो सैनिक शामिल हैं. बिहार के शहीद दो सैनिकों में एक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना स्थित दलपत गांव के है. शहीद जवान का शव पहुंचते ही लोगों का हुजूम उनके घर पर उमड़ पड़ा.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
शव के अंतिम संस्कार में उनके गांव के अलावा आस-पास के गांव के लोग भी पहुंचे और यात्रा में वीर जवान अमर रहे के नारे लगाते रहें. श्मशान घाट पर ही शहीद महावीर साह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.



---------- Forwarded message ---------
From: BRAJESH KUMAR JHA <brajeshkumar.jha@etvbharat.com>
Date: Fri, May 17, 2019 at 12:11 AM
Subject: MOTIHARI ---------- SLUG---SHAHID SAINIK KI ANTIM VIDAI
To: BR input <brinput@etvbharat.com>


नोट-----FEED और SCRIPT दोनों मेल में अटैच है....


रिपोर्ट----ब्रजेश कुमार झा -------मोतिहारी

SLUG---SHAHID SAINIK KI ANTIM VIDAI

एंकर-----शहीद की अंतिम यात्रा में पूरा गाँव उमड़ पड़ा और ईलाका वन्देमातरम व भारत माता की जय से गूंज उठा.अरुणाचल प्रदेश के चाईना बॉर्डर पर स्थित टोक्सिन से लिकवाली को जोड़ने वाली पुल के ध्वस्त हो जाने के कारण पांच जवान शहीद हो गए.जिसमे बिहार के दो सैनिक है.बिहार के शहीद दो सैनिकों में एक पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना स्थित दलपत गाँव के है.शहीद जवान का शव पहुँचते ही लोगों का हुजूम उनके घर पर उमड़ पड़ा.शहीद महावीर साह को साथ आये जवानो ने गार्ड ऑफ़ ऑनर देते हुए सलामी दी.दरअसल,ढ़ाका प्रखंड के दलपत के रहने वाले महावीर साह जाट रेजीमेंट के जवान थे.जो अरुणाचल प्रदेश के चाईना बॉर्डर पर तैनात थे.जहाँ टोक्सिन से लिकवाली को जोड़ने के लिए टनल पुल निर्माण का काम चल रहा था.जो पूरा पुल नदी में गिर गयी.जिसमे महावीर साह शहीद हो गए.जिनके शव को उनके रेजिमेंट के जवान लेकर जब गाँव पहुंचे.तो घर में चीख पुकार मच गई और पूरा ईलाका गम में डूब गया.शहीद के शव के अंतिम संस्कार में उनके गाँव के अलावा आस-पास के गाँव के लोग भी पहुंचे और वीर जवान अमर रहे के नारे से पूरा ईलाका गूंज उठा.श्मशान घाट पर ही शहीद महावीर साह को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया और सलामी डी गयी.शहीद के बड़े पुते ने उन्हें मुखाग्नि दी.

बाइट-----शहीद के साथी सैनिक 


--
BRAJESH KUMAR JHA
    MOTIHARI
       BIHAR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.