मोतिहारी: रंगों के त्योहार होली के बाबत बाजार सज चुके हैं. लेकिन, दुकानदारों की माने तो इसबार धंधा मंदा चल रहा. पहले की तुलना में इस होली में लोग खरीदारी करते नहीं दिखे.
क्या कहते हैं दुकानदार
कुर्ता विक्रेता ओमप्रकाश की माने तो बाजार केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए तमाम जीएसटी, टैक्स व महंगाई के कारण मंदा है. रही-सही कसर 2019 चुनाव ने पूरी कर दी. वे कहते हैं कि दुकान पर केवल एक्का-दुक्का ग्राहक ही आ रहे हैं. अन्य मो. आलमगीर कहते हैं कि त्योहार को लेकर उन्होंने जो कपड़े का स्टॉक खरीदा वह आधा भी नहीं खाली हुआ. यही हाल ज्यादातर दुकानों का है, वे बेहद परेशान हैं.
कुर्ता-पजामा का हाल भी बेहाल
होली में सबसे अधिक बिकने वाला वस्त्र कुर्ता-पजामा के बाजार की बात करें तो वह भी मंदी के मार झेल रहा है. बता दें बाजार में बच्चों के कुर्ते का रेट 250 रुपये से लेकर 650 रुपया तक है और बड़े लोगों के कुर्ते का शुरुआती रेट 450 रुपये है.