मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में उत्पाद विभाग ने शराब से लदे मैजिक वाहन के साथ चालक और सहायक को धर दबोचा. तुरकौलिया थाना अंतर्गत जयसिंहपुर बरहरवा गांव में जहरीली शराब से सबसे अधिक 16 लोगों ने जान चली गई. इसके बावजूद भी एक मैजिक वाहन पर भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद हुआ. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. अन्य तस्कर वहां से फरार हो गये. उत्पाद पुलिस इन्सपेक्टर मनीष सर्राफ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तुरकौलिया थाना के जयसिंहपुर पंचायत स्थित बडहरवा गांव में छापेमारी करने पहुंचा तभी वहां से अनलोड करते हुए मैजिक से नेपाली शराब के एक हजार उन्नीस बोतलों की बरामदगी हुई.
ये भी पढे़ं- Chapra Crime News: स्कैनर की मदद से 50 लाख रुपए की शराब जब्त, तीन तस्करों को दबोचा
मैजिक से शराब बरामद: उत्पाद विभाग मोतिहारी की टीम ने मैजिक वाहन को पकड़ने के बाद दोनों चालक और उपचालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि जिस स्थान पर शराब के स्टॉक को अनलोड किया जा रहा था. वहां दिलीप सिंह के मकान में से एक हजार उन्नीस बोतल बरामद किए गए. गिरफ्तार चालक और उपचालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि कारोबारी दिलीप सिंह और अमरेन्द्र सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर उनलोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंचे. तभी ग्रामीण मनीष सिंह के घर के पास एक मैजिक वाहन से शराब की खेप को बरामद किया गया. मौके से दो लोगों को हमलोगों ने चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है. वहीं जांच पड़ताल में मैजिक वाहन तीन सौ लीटर से अधिक शराब बरामद किए हैं". - मनीष सर्राफ, एसआई, उत्पाद विभाग,मोतिहारी