मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलहा नित्या गैस एजेंसी के मैनेजर हर्षवर्धन कंठ से बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी सहित 4.86 लाख रुपए लूट (Lakhs Loot From Gas Agency Manager In Motihari) लिए हैं. गोदाम से मैनेजर पैसा लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा बंजरिया जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्कूटी में ठोकर मार कर उसे गिरा दिया और फिर रुपये और स्कूटी लेकर फरार हो गए. थोड़ी दूरी पर अपराधियों ने सड़क पर स्कूटी को छोड़ दिया और पैसे लेकर भाग निकले (Loot In Motihari) घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत
मोतिहारी में गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट: पीड़ित हर्षवर्धन ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी समेत 4 लाख 86 हजार 810 रुपया लूट लिया. बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरुखा में नित्या इंडेन गैस एजेंसी का कार्यालय है. एजेंसी के मैनेजर हर्षवर्धन कंठ बुधवार को सेल का 4 लाख 86 हजार 810 रुपया स्कूटी की डिक्की में रखकर बैंक ऑफ बड़ौदा के बंजरिया शाखा में जमा कराने जा रहे थे. इसी दौरान चैलाहां के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने लूट की घटना की.
स्कूट रास्ते में छोड़ भागे अपराधी: बाइक से एजेंसी के मैनेजर हर्षवर्धन कंठ की स्कूटी में टक्कर मारी गई. टक्कर लगने के बाद हर्षवर्धन स्कूटी से गिर गए. उसके बाद अपराधी उनका स्कूटी लेकर फरार हो गए. कुछ दूर जाने के बाद स्कूटी की डिक्की से रुपया निकालकर स्कूटी सड़क किनारे छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद बंजरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. साथ हीं मैनेजर हर्षवर्धन कंठ से घटना की जानकारी ले रही है. पुलिस घटनास्थल में कहीं सीसीटीवी लगा है कि नहीं इसकी खोज कर रही है, ताकि अपराधियों की शिनाख्त हो सके.