ETV Bharat / state

मोतिहारी : 169 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव - 169 कोरोना संदिग्ध मरीजों का जांच रिपोर्ट आया निगेटिव

पूर्वी चंपारण जिले के लिए सुकून भरी खबर है कि बाहर से आए 169 लोगों के कोरोना जांच का रिपोर्ट निगेटिव आया है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. बावजूद इसके कोरोना जांच का काम जारी है.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 12:41 PM IST

मोतिहारी : कोविड -19 के खौफ के बीच पूर्वी चंपारण जिले के लिए एक अच्छी और सुकून भरी खबर मंगलवार को आई है. जिले के 169 कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल कोरोना जांच के लिए पटना गया था. सभी संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिले के स्वास्थ्य महकमा ने राहत की सांस ली है. बावजूद इसके कोरोना जांच जारी रखने की बात सिविल सर्जन कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने की अपील की है.

motihari
सदर अस्पताल, मोतिहारी

बाहर से आए लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट आया निगेटिव
सिविल सर्जन रिजवान अहमद ने बताया कि बाहर से जिले में आए 169 लोगों के कोरोना जांच का सैंपल लिया गया था. जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना जांच का कार्य जारी है. सरकार के निर्देश पर एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच शुरु किए जाने से अब जांच में तेजी आएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जारी
बता दें कि जिले में अब तक कोरोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. बावजूद इसके कोविड-19 को लेकर सरकार के निर्देश पर हर तरह की तैयारी जिला प्रशासन के तरफ से लगातार चल रही है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है. साथ हीं बाहर से आए लोगों की निगरानी भी की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संदिग्ध मरीजों का कोरोना जांच किया जा रहा है.

मोतिहारी : कोविड -19 के खौफ के बीच पूर्वी चंपारण जिले के लिए एक अच्छी और सुकून भरी खबर मंगलवार को आई है. जिले के 169 कोरोना संदिग्ध मरीजों का सैंपल कोरोना जांच के लिए पटना गया था. सभी संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिले के स्वास्थ्य महकमा ने राहत की सांस ली है. बावजूद इसके कोरोना जांच जारी रखने की बात सिविल सर्जन कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने की अपील की है.

motihari
सदर अस्पताल, मोतिहारी

बाहर से आए लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट आया निगेटिव
सिविल सर्जन रिजवान अहमद ने बताया कि बाहर से जिले में आए 169 लोगों के कोरोना जांच का सैंपल लिया गया था. जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना जांच का कार्य जारी है. सरकार के निर्देश पर एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच शुरु किए जाने से अब जांच में तेजी आएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां जारी
बता दें कि जिले में अब तक कोरोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. बावजूद इसके कोविड-19 को लेकर सरकार के निर्देश पर हर तरह की तैयारी जिला प्रशासन के तरफ से लगातार चल रही है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है. साथ हीं बाहर से आए लोगों की निगरानी भी की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संदिग्ध मरीजों का कोरोना जांच किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.