मोतिहारी: गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया. पिपराकोठी एसएसबी 71वीं बटालियन की डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से रेल पुलिस ने जांच अभियान चलाया.
किया गया सघन जांच
डॉग स्क्वायड ने ट्रेन की बोगियों के अलावा स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, रेल लाइन, यात्री प्रतीक्षालय, आरएमएस और टिकट काउंटर की जांच की. साथ हीं स्टेशन परिसर के अलावा प्लेटफॉर्म पर रखे डस्टबिन की भी जांच हुई. इसके अलावा यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई.
यह भी पढ़े: पटना : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने की बैठक
एसएसबी के सहयोग से रेल पुलिस ने किया जांच
जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वहीं, बापूधाम रेलवे स्टेशन पर हुई जांच अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह यादव, एसएसबी पिपराकोठी के सब इंस्पेक्टर महाराम गुर्जर, डॉग हैंडलर प्रदीप कुमार समेत रेलवे पुलिस बल और एसएसबी के जवान शामिल थे.