रक्सौल: नेपाल के बीरगंज से सांसद प्रदीप यादव ने रक्सौल स्थित हजारीमल हाई स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. इस सेटर में कई नेपाली नागरीक रह रहे हैं. सांसद ने सभी लोगों का हालचाल भी जाना. सांसद प्रदीप यादव के साथ नेपाल सरकार का एक दल भी साथ में आया हुआ था. इस मामले को लेकर नेपाली सांसद प्रदीप यादव ने बताया कि नेपाल में कोरोना कि स्थिति उतनी भयावह नहीं हुई है. नेपाल में नौ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें से एक युवक ने कोरोना को मात दे दिया.
'मास्क और सेनेटाइजर का किया वितरण'
राहत केंद्र का जायजा लेने के दौरान नेपाल के सांसद प्रदीप यादव ने सेंटर में रह रहे लोगों को बीच खाद्यान्न, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पूरे विश्व में कोहराम मचा रहा है. लेकिन, नेपाल में सरकार इस वायरस को लेकर सचेत थी. इस वजह से नेपाल में कोरोना नियंत्रण में हैं. नेपाल में केवल 9 लोग कोरोना वायरस से संक्रमीत पाए गए. सभी लोगों का इलाज जारी है. जिसमें से एक मरीज ठीक हो गया. उसे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. सांसद प्रदीप यादव ने बताया कि नेपाल में अभी हालात उतने भयावह नहीं हैं जितना अनय देशों में हैं. यूरोप के देशों में इस वायरस के प्रभाव के कारण अभी भी लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है.
'परेशानियों का किया गया हल'
नेपाल में फंसे भारतीयों के साथ कैदी की तरह बर्ताव के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक-आध घंटा परेशानी जरूर हुई, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वर्तमान में कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि नेपाल-भारत की मित्रता ही नहीं बल्कि सदियों से एक दूसरे के साथ नाता रहा है. यह नाता कभी नहीं टूटने वाला बंधन है. छोटी-मोटी परेशानियो को वे भारत के वरीय अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता के साथ हल कर लेते हैं.