मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित आईसीपी में भारत नेपाल जिलास्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक (BDCC Meeting In East Champaran) संपन्न हुई. बैठक में भारत और नेपाल के विभिन्न जिलों के डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. भारत सरकार गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग के आदेशानुसार बैठक की अध्यक्षता पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक और नेपाल के नवलपरासी जिला के डीएम ने संयुक्त रूप से की. बैठक में नेपाल में चुनाव को लेकर सर्वसम्मति से आगामी 18 नवंबर से 72 घंटे के लिए सीमा सील रखने पर (India Nepal Border Seal) निर्णय हुआ.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी: तीन प्रखंडों के 42 पंचायतों में मतदान, चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील
18 नवंबर से 72 घंटे के लिए सील रहेगा बार्डर: डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि नेपाल में आम चुनाव को लेकर सर्वसम्मति से 18 नवंबर से 20 नवंबर यानी 72 घंटे के लिए बॉर्डर सील रखने पर निर्णय हुआ है. इसके अलावा केमिकल ड्रग्स कंट्रोल, क्रिमिनल एक्टिविटीज, तस्करी और अवैध सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का फैसला किया गया है. साथ ही मानव व्यापार पर रोक लगाने को लेकर भी विशेष चर्चा की गई.
शराब तस्करी पर रोक लगाने बनायी रणनीति: बिहार में शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर क्रॉस बॉर्डर पर नियंत्रण के लिए चर्चा हुई. बैठक में सूचनाओं का आदान प्रदान पर अधिकारियों ने जोर दिया. बता दें कि नेपाल में होने वाले आम चुनाव को लेकर आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके मद्देनजर 18 नवंबर से 20 नवंबर तक 72 घंटे के लिए सीमा सील करने का निर्णय किया गया है.
बैठक में पूर्वी चंपारण डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने नेपाल के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों को सम्मानित किया. बैठक में भारतीय परिक्षेत्र के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बगहा जिला पुलिस और एसएसबी के अधिकारी मौजूद थे. जबकि नेपाल के तरफ से परसा और नवल परासी समेत कई जिला के अधिकारी मौजूद रहे.