मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से नेपाल से सटे जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठक हुई. नेपाल के बारा जिला के कलैया स्थित एक होटल में भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक में चुनाव के मद्देनजर सीमा पर गश्त तेज करने पर सहमति बनी है.
कई बिंदुओं पर चर्चा के बाद लिए गए निर्णय
बैठक में मतदान तिथि से 24 घंटे पहले सीमा को सील कर आवागमन ठप करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही दोनों देशों में से किसी भी देश में शरण लेने वाले अपराधी को संयुक्त रूप से गिरफ्तार करने, सीमा पर आतंकी घुसपैठ को रोकने, एक दुसरे के साथ सूचनाओं का अदन प्रदान करने, भारत-नेपाल के बीच आवागमन करने वाले मालवाहक गाड़ियों की जांच करने और तस्करी नियंत्रण के लिए संयुक्त पेट्रॉलिंग करने का निर्णय लिया गया है.
दोनों देशों के अधिकारी रहे मौजूद
इसके अलावा बैठक में सीमा पर दोनों तरफ से विशेष सुरक्षा बरतने और चुनाव में खलल पैदा करने वालों पर पैनी निगाह रखने सहित कई मुद्दों पर आपसी सहमती बनी है. वहीं, बैठक में पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी नवीनचंद्र झा, पश्चमी चंपारण के डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा और बगहा के एसपी अनिल कुमार मौजूद रहे. जबकि नेपाल से पर्सा के डीएम ललित बस्नेत, एसपी गंगा पन्त के अलावा नेपाल के बारा, रौतहट नवलपरासी चितवन, सर्लाही जिला के डीएम और एसपी के साथ कस्टम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.