मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला (east champaran) के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर पुलिस (bihar police) के हवाले कर दिया है. जबकि दो युवक ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गए. युवकों के पास से ग्रामीणों ने बिना नंबर प्लेट के दो चोरी की बाइक को भी पकड़ा है. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें : पटना में घर के सामने से बाइक की चोरी, FIR दर्ज
युवकों के संदिग्ध गतिविधि पर ग्रामीणों ने पकड़ा
बताया जाता है कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बगहा गांव में रात के समय बिना नंबर के दो बाइक से चार युवक गांव में घुसे. गांव में अंजान युवकों के संदिग्ध गतिविधि को देखकर ग्रामीणों ने चारो युवकों को घेरा और उन्हें पकड़ने की कोशिश की. ग्रामीणों ने दो युवकों को बाइक समेत पकड़ लिया जबकि दो युवक फरार हो गए.
पुलिस दोनों से कर रही है पूछताछ
ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ने के बाद उनकी धुलाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को अपने कस्टडी में ले लिया. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है और उनके फरार साथियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है.